image 3552069ITG 1746267393512

पार्टी में पहनें श्वेता जैसी स्टाइलिश साड़ियां, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

3 May 2025

uptak 1
image 6032643ITG 1746267385813

अगर आप भी श्वेता की तरह ट्रेडिशनल लुक अपनाना चाहती हैं, तो उनकी साड़ी कलेक्शन से आइडिया ले सकती हैं. श्वेता अक्सर अपनी साड़ियों में नए एक्सपेरिमेंट करती हैं और हर बार कुछ खास नजर आती हैं.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

image 1913041ITG 1746267384317

श्वेता ने यहां पर्पल कलर की खूबसूरत सैटिन सिल्क साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज़ और सिल्वर ईयरिंग्स के साथ स्टाइल किया है. यह लुक सिंपल होते हुए भी काफी एलीगेंट लगता है.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

image 2526781ITG 1746267382789

इस लुक में श्वेता ने चौड़े बॉर्डर वाली रेड जॉर्जेट साड़ी पहनी है, जिस पर हैवी ज़री का काम किया गया है. उन्होंने इसे मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर कर रॉयल टच दिया है.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता की यह टील ग्रीन साड़ी फंक्शन या शादी पार्टी के लिए परफेक्ट है. इसमें किया गया सीक्विन वर्क इसे बेहद ग्लैमरस लुक देता है.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता की यह प्रिंटेड साड़ी न केवल हल्की है, बल्कि इसमें पत्तियों का सुंदर प्रिंट और वर्क वाला बॉर्डर इसे और खास बनाता है. उन्होंने इसे स्टाइलिश चोकर नेकलेस के साथ पेयर किया है.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप ऑर्गेंज़ा साड़ी ट्राय करना चाहती हैं, तो श्वेता की यह लाइट ब्लू साड़ी आपको इंस्पिरेशन दे सकती है. इसमें सिल्वर ज़री वर्क वाला चौड़ा बॉर्डर है, जो इसे रिच लुक देता है.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता की यह सिंपल लेकिन क्लासी रेड साड़ी स्टाइलिश लुक के लिए एकदम परफेक्ट है. इसका बॉर्डर फाइन और खूबसूरत डिज़ाइन से सजाया गया है, जो इसे खास बनाता है.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा