photo 1598 1749108859

कैफे जैसी आइसक्रीम घर पर कैसे बनाएं?

gnttv com logo

(Photos Credit: Gett/Pixabay/Pexelsy)

gc2870805a 1749108846

घर पर कैफे जैसी आइसक्रीम बनाना आसान और मजेदार है.

g60cd4864a 1749108849

एक कप हैवी क्रीम को ठंडा करें और इसे मिक्सर में गाढ़ा होने तक फेंटें. 

photo 1586 1749108858

इसमें आधा कप कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छे से मिलाएं. 

अपनी पसंद का फ्लेवर जैसे वनीला एसेंस, चॉकलेट सिरप, या फ्रूट प्यूरी डालें. 

मिश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर में डालें और फ्रीजर में 6-8 घंटे के लिए रख दें. 

हर 2 घंटे में इसे निकालकर चम्मच से मिलाएं ताकि बर्फ न जमे. 

ताज़ा फल, चॉकलेट चिप्स, या नट्स डालकर इसे और स्वादिष्ट बनाएं.

सॉफ्ट सर्व आइसक्रीम के लिए 4 घंटे बाद परोसें.

साफ बर्तनों का इस्तेमाल करें और क्रीम को ठंडा रखें.

तैयार है आपकी कैफे स्टाइल आइसक्रीम, जिसे आप स्कूप में सर्व कर सकते हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.