घर के गमलों में भी उगा सकते हैं लौंग, जानिए आसान तरीका

20 March 2024

Pic Credit: pinterest

लौंग मसालों की एक बहुत ही खास किस्म है

Credit: pinterest

हर जगह लौंग की खेती कर पाना आसान नहीं है

Credit: pinterest

आज आपको घर में आसानी से लौंग उगाने के तरीके बताते हैं

Credit: pinterest

लौंग को बीज और कलम दोनों से लगाया जा सकता है

Credit: pinterest

बीज से लगाने पर पौधा उगने में एक साल का समय लग सकता है इसलिए कलम से ही लगाएं

Credit: pinterest 

सबसे पहले एक गमला लें इसमें दोमट मिट्टी भरें, साथ ही गोबर की खाद भी भरनी है

Credit: pinterest

अब लगभग 2 घंटे कलम को पानी में भिगोने के बाद गमले में रोप दें

Credit: pinterest

रोपाई के बाद गमले को हल्की धूप वाली जगह पर रख कर नियमित हल्का पानी दें

Credit: pinterest

समय-समय पर मिट्टी को कुरेद कर गमलों में गोबर की खाद डालें

Credit: pinterest

लगभग चार से पांच सालों में लौंग का पौधा फल देगा

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...