egg

गर्मियों में अंडा खाने से बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल लेवल? इतने से ज्यादा खाने की ना करें गलती

By Aajtak.in

AT SVG latest 1

b

milk tea chai 8

ऐसे बहुत से लोग है जिनका मानना है कि अंडा खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है.

अंडा

Krem Liat Prah

रिसर्चर्स का मानना है कि जो लोग हफ्ते में कई बार अंडों का सेवन करते हैं उनमें हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा होता है.

अंडा खाना है सेफ?

Eggs

तो आइए जानते हैं कि क्या अंडा खाने से सच में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है या नहीं.

egg white 1683784720

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक,अंडों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. बहुत सी स्टडीज में यह बात कही गई है कि अंडे खाने से हृदय संबंधित बीमारियों का कोई भी खतरा नहीं होता है.

ge6a7eb32b 1683784772

अंडा प्रोटीन का काफी अच्छा सोर्स माना जाता है. लो ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए अंडा काफी फायदेमंद माना जाता है.

ga11d829f0 1683784807

एनीमिया की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए अंडा काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें अमीनो एसिड और मिनरल्स पाए जाते हैं.

g3965a26d1 1683784844

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल नॉर्मल है और आप एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं तो आप रोजाना एक अंडे का सेवन कर सकते हैं.

g89fe0de79 1683784880

लेकिन अगर आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल ज्यादा है और आपका लाइफस्टाइल एक्टिव नहीं तो आपको अंडा खाने से बचना चाहिए या अंडे का सिर्फ सफेद हिस्सा ही खाना चाहिए.