देसी गाय की बेहतर नस्ल की है तलाश? खैरीगढ़ पालें, खासियत जानिए

04 May 2024

Pic Credit: Pinterest

हमारे देश में नए-नए लोग भी पशुपालन से जुड़ रहे हैं

Credit: Pinterest

पशुपालन करने वाले लोग दुधारू पशु पालना ही खूब पसंद करते हैं

Credit: Pinterest

आप भी अच्छी नस्ल वाली देसी गाय की तलाश में हैं तो खैरीगढ़ गाय पालें

Credit: Pinterest

आइए खैरीगढ़ नस्ल के गाय की खासियत जान लेते हैं

Credit: Pinterest

खैरागढ़ी गाय यूपी के खेरी जिले के आसपास खूब मिलती है

Credit: Pinterest

खैरागढ़ी गाय को खैरी के नाम से जाना जाता है, छोटी और मध्यम कद की होती हैं

Credit: Pinterest

एक ब्यांत में 300-500 लीटर तक दूध देने के लिए फेमस है

Credit: Pinterest

खास बात ये है कि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अधिक होती है

Credit: Pinterest

हालांकि डेयरी फार्मिंग के लिए सक्सेज नहीं है, घर में ही पालें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है