kiran azad rao 4ITG 1745910313477

इतना बड़ा हो गया आमिर का बेटा आजाद, क्यूटनेस पर फिदा फैंस, बोले- हूबहू हैरी पॉटर

AT SVG latest 1

29 APR

Credit: Instagram

kiran azad rao 3ITG 1745910311491

आमिर खान और किरण राव ने 2005 में शादी की थी. इस रिश्ते से उनका एक बेटा है. जिसका नाम आजाद है.

क्यूट है आमिर का बेटा आजाद

kiran azad rao 8ITG 1745910321511

किरण ने 2011 में सरोगेसी की मदद से बेटे का वेलकम किया था. अब उनका बेटा आजाद बड़ा हो गया है.

kiran azad rao 6ITG 1745910317432

14 साल की उम्र में आजाद का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. मां किरण राव ने इंस्टा पर बेटे संग अपनी फोटो शेयर की है.

kiran azad rao 5ITG 1745910315410

किरण ने बेटे संग तस्वीरों को साझा कर अपने वीकेंड प्लान के बारे में बताया. जहां आजाद गिटार बजाते, गेम खेलते, मां संग हैंगआउट करते नजर आए.

kiran azad rao 4ITG 1745910313477

फैंस ने आमिर के बेटे आजाद को क्यूट और चार्मिंग कहा है. एक ने लिखा- आजाद बड़ा हो गया है. वो अपने पेरेंट्स का कॉम्बिनेशन है.

kiran azad rao 2ITG 1745910305439

कई यूजर्स को आजाद का लुक और उनके फीचर्स देख हैरी पॉटर की याद आ गई. एक ने लिखा- मैम आपका बेटा तो हैरी पॉटर की तरह दिखता है.

kiran azad rao 9ITG 1745910323421

आमिर खान का बेटा अभी स्टडी करता है. आजाद को भी अपने सिबलिंग आयरा और जुनैद की तरह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है.

kiran azad rao 10ITG 1745910326040

वहीं बात करें आमिर और किरण राव की तो, उनका तलाक हो चुका है. बावजूद इसके उनके रिश्ते अच्छे हैं. वे बेटे की मिलकर परवरिश कर रहे हैं.

kiran azad rao 1ITG 1745910298205

किरण से तलाक के बाद आमिर को फिर प्यार मिल गया है. वो गौरी स्प्रैट संग अपना रिश्ता ऑफिशियल कर चुके हैं.