10 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक जमाना था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे का नाम साथ जोड़ा जाता था. दोनों के अफेयर की अफवाहें 20 साल पहले खूब फैली थीं. अब एक्ट्रेस ने इसपर बात की.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनाली बेंद्रे ने राज ठाकरे संग अफेयर की पुरानी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी. अफेयर की खबरों को नकारते हुए सोनाली ने बताया कि उनके ठाकरे परिवार से पुराने संबंध हैं.
इंटरव्यू के दौरान सोनाली बेंद्रे ने अपने और राज ठाकरे के परिवार के बीच के कनेक्शन गिनाने शुरू किए. उन्होंने बताया कि उनके जीजा क्रिकेटर थे, जो राज ठाकरे के कजिन संग खेला करते थे.
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी बहन की सास उनके कॉलेज में लिटरेचर डिपार्टमेंट की हेड थीं. वो राज को उनके पिता की वजह से जानती हैं. वहीं राज की पत्नी शर्मिला की मां और सोनाली की मौसी बेस्ट फ्रेंड्स थीं.
सोनाली बेंद्रे की बातों को सुनकर यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन का माहौल है. कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को लेकर पोस्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, 'CAT का पेपर भी इन दोनों के रिश्तेदारों के जुड़ाव को समझने से आसान है.'
sonali bendreITG-1749550247194
sonali bendreITG-1749550247194
दूसरे ने लिखा, 'सोनाली बेंद्रे का ये वीडियो मुझे SSC LDC स्टाइल के क्लेरिकल एग्जाम की याद दिया गया है, जिसमें रिश्तों को लेकर सवाल आते हैं कि इसके भाई के फूफा की मौसी की दादी ये है तो उसकी क्या होगी?'
राज ठाकरे संग अफेयर की अफवाहों पर नाराजगी जताते हुए सोनाली बेंद्रे ने ये भी कहा था, 'मुझे इस तरह की बेस्वाद बातें अच्छी नहीं लगतीं.'