sonali bendre and raj thackerayITG 1749550271523

राज ठाकरे संग अफेयर पर सोनाली बेंद्रे ने तोड़ी चुप्पी तो कन्फ्यूज हुए यूजर्स, बोले- इससे आसान...

AT SVG latest 1

10 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

sonali bendre 6ITG 1749550268060

एक जमाना था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे का नाम साथ जोड़ा जाता था. दोनों के अफेयर की अफवाहें 20 साल पहले खूब फैली थीं. अब एक्ट्रेस ने इसपर बात की.

सोनाली की बात से कन्फ्यूज फैंस

sonali bendreITG 1749550269649

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनाली बेंद्रे ने राज ठाकरे संग अफेयर की पुरानी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी. अफेयर की खबरों को नकारते हुए सोनाली ने बताया कि उनके ठाकरे परिवार से पुराने संबंध हैं.

sonali bendre 5ITG 1749550250189

इंटरव्यू के दौरान सोनाली बेंद्रे ने अपने और राज ठाकरे के परिवार के बीच के कनेक्शन गिनाने शुरू किए. उन्होंने बताया कि उनके जीजा क्रिकेटर थे, जो राज ठाकरे के कजिन संग खेला करते थे.

sonali bendre 8ITG 1749550264881

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी बहन की सास उनके कॉलेज में लिटरेचर डिपार्टमेंट की हेड थीं. वो राज को उनके पिता की वजह से जानती हैं. वहीं राज की पत्नी शर्मिला की मां और सोनाली की मौसी बेस्ट फ्रेंड्स थीं.

सोनाली बेंद्रे की बातों को सुनकर यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन का माहौल है. कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को लेकर पोस्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, 'CAT का पेपर भी इन दोनों के रिश्तेदारों के जुड़ाव को समझने से आसान है.'

sonali bendreITG-1749550247194

sonali bendreITG-1749550247194

sonali bendre 11ITG 1749550248650

दूसरे ने लिखा, 'सोनाली बेंद्रे का ये वीडियो मुझे SSC LDC स्टाइल के क्लेरिकल एग्जाम की याद दिया गया है, जिसमें रिश्तों को लेकर सवाल आते हैं कि इसके भाई के फूफा की मौसी की दादी ये है तो उसकी क्या होगी?'

sonali bendre 7ITG 1749550257126

राज ठाकरे संग अफेयर की अफवाहों पर नाराजगी जताते हुए सोनाली बेंद्रे ने ये भी कहा था, 'मुझे इस तरह की बेस्वाद बातें अच्छी नहीं लगतीं.'