arjun tendulkar angryITG 1744889198603

'अगला क्रिस गेल बनेगा, अगर युवराज...', अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह की भविष्यवाणी

AT SVG latest 1

24 Apr 2025

Credit: IPL/PTI/MI/Getty images

arjun tendulkar 1ITG 1744889278832

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) का पार्ट हैं. लेकिन उन्हें अब तक इस सीजन में मौका नहीं मिला है.

arjun tendulkar with yograj singh

अर्जुन तेंदुलकर को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का अहम योगदान रहा है. साल 2022 में अर्जुन को योगराज सिंह ने चंडीगढ़ में ट्रेनिंग दी थी.

yuvraj singhITG 1745502806055

अब अर्जुन तेंदुलकर को लेकर योगराज सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है. योगराज ने कहा कि यदि अर्जुन तेंदुलकर को युवराज सिंह ट्रेनिंग देते हैं, तो वो अगला क्रिस गेल बनेंगे.

arjun tendulkar 306BITG 1743064785796

योगराज ने क्रिकेटनेक्स्ट से कहा, 'अर्जुन के बारे में मैं कह चुका हूं कि उसकी गेंदबाजी पर कम और बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए. अगर युवराज तीन महीने के लिए सचिन के बेटे को अपने अंडर ले लें, तो मुझे यकीन है कि वह अगला क्रिस गेल बन जाएगा.'

arjun tendulkar 32BITG 1743064788236

योगराज ने आगे कहा, 'अक्सर ऐसा होता है कि अगर कोई तेज गेंदबाज स्ट्रेस फ्रैक्चर से गुजरता है, तो वह फुल पेस से गेंदबाजी नहीं कर पाता. मुझे लगता है कि अर्जुन को कुछ समय के लिए युवराज को सौंप दिया जाना चाहिए.'

yuvraj abhishekITG 1745502986706

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को तराशने में अहम भूमिका निभाई है. अब योगराज को भरोसा है कि युवराज अगर अर्जुन को ट्रेन करते हैं तो वह जरूर अच्छा करेंगे.

arjun tendulkar 0336BITG 1743064793835

अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंड‍ियंस टीम ने आईपीएल 2025 के लिए 30 लाख रुपये की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया.  

arjun tendulkar PTI05 17 2024 000279AITG 1743064783420

25 वर्षीय अर्जुन ने साल 2021 में मुंबई की टीम की ओर से टी20 डेब्यू किया. वहीं फर्स्ट क्लास और ल‍िस्ट ए डेब्यू गोवा की ओर साल 2022 में किया. 

arjun BattingITG 1743064548426

उनको IPL डेब्यू करने का मौका 2023 सीजन में मिला. वो आईपीएल के अब तक कुल 5 मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं, और 13 रन बना चुके हैं.

arjun Tendulkar mumbaiindians ITG 1744889280345

अर्जुन तेंदुलकर के आंकड़े 17 फर्स्ट क्लास मैच, 37 विकेट, 532 रन 18 ल‍िस्ट ए मैच, 25 विकेट, 102 रन 24 टी20, 27 विकेट, 119 रन