'कोहली का एटीट्यूड...', UPSC थर्ड टॉपर का बयान VIRAL, कही ये स्पेशल बात 

18 APR 2024 

Credit: ANI, PTI, 

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली दुनिया में कई लोगों के ल‍िए आदर्श हैं. वह इस समय आईपीएल 2024 में बिजी हैं. 

कोहली की खेल और फिटनेस के प्रति लगन ने कई उभरते क्रिकेटर्स और ख‍िलाड़ि‍यों को प्रेरित किया है. 

अब इस स्टार बल्लेबाज की फैन्स ल‍िस्ट में एथलीट्स के अलावा स‍िव‍िल परीक्षा के तैयारी करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो चुके हैं.  

इसी कड़ी में यूपीएससी की थर्ड टॉपर 22 साल की डोनुरु अनन्या रेड्डी (Donuru Ananya Reddy) का एक बयान चर्चा में है. उन्होंने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा क्रैक की है. 

उन्होंने नेटवर्क 18 से बातचीत में कहा- विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि उनमें एक तरह की प्रेरणा और कभी हार ना मानने वाला रवैया (एटीट्यूड) है. 

उन्होंने आगे कहा- कोहली का अनुशासन एक बड़ी सीख है, यही कारण है कि वह प्रेरणादायक हैं. 

अनन्या तेलंगाना के महबूबनगर जिले की रहने वाली हैं, उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2023 ( UPSC CSE 2023) एग्जाम में तीसरी रैंक हासिल की. 

अनन्या ने दिल्ली यून‍िवर्स‍िटी के मिरांडा हाउस से भूगोल में बीए (ऑनर्स) की डिग्री ली है, उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में एंथ्रोपोलॉजी लिया था. 

UPSC ने 16 अप्रैल 2024 को सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 का परिणाम घोषित किया था.