Plants 1

गर्मियों में पौधों को मरने से बचाने के आसान देसी उपाय

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

pexels pho 1741001406

गर्मियों में पौधों को खास ख्याल की जरूरत होती है. खासतौर पर पानी देने के मामले में.

pexels pho 1741001380

ऐसे में कई बार लोग गर्मी में छुट्टियों पर जाने से पहले भी सोचते हैं क्योंकि पानी न देने से पौधे सूख जाते हैं.

image

यहां कुछ आसान उपाय है जिनकी मदद से आप पौधों को सूखने से बचा सकते हैं और छुट्टी का मजा भी ले सकते हैं.

1. बाहर जाने से पहले गमलों को ऐसी जगह रखें जहाँ सीधी धूप न पड़े.

2. बाहर जाने से पहले पौधों में ज्यादा पानी डालें.

3. एक प्लास्टिक की बोतल में पानी भरें, ढक्कन में छोटा छेद करें और उसे उल्टा करके पौधे की मिट्टी में गाड़ दें.

g4815629c9 1741001252

4. मिट्टी की ऊपरी सतह पर सूखे पत्ते, लकड़ी की छाल, घास या नारियल की भूसी बिछा दें. इससे पौधे सूखेंगे नहीं.

5. सभी गमलों को पास-पास रख देने से आपस में नमी बनी रहती है.