(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
गर्मियों में पौधों को खास ख्याल की जरूरत होती है. खासतौर पर पानी देने के मामले में.
ऐसे में कई बार लोग गर्मी में छुट्टियों पर जाने से पहले भी सोचते हैं क्योंकि पानी न देने से पौधे सूख जाते हैं.
यहां कुछ आसान उपाय है जिनकी मदद से आप पौधों को सूखने से बचा सकते हैं और छुट्टी का मजा भी ले सकते हैं.
1. बाहर जाने से पहले गमलों को ऐसी जगह रखें जहाँ सीधी धूप न पड़े.
2. बाहर जाने से पहले पौधों में ज्यादा पानी डालें.
3. एक प्लास्टिक की बोतल में पानी भरें, ढक्कन में छोटा छेद करें और उसे उल्टा करके पौधे की मिट्टी में गाड़ दें.
4. मिट्टी की ऊपरी सतह पर सूखे पत्ते, लकड़ी की छाल, घास या नारियल की भूसी बिछा दें. इससे पौधे सूखेंगे नहीं.
5. सभी गमलों को पास-पास रख देने से आपस में नमी बनी रहती है.