2 2025 05 06T071046881ITG 1746495658393

हाथ में छड़ी-डायमंड जूलरी, Met Gala 2025 में शाहरुख खान की 'किंग एंट्री', दिखा रॉयल अंदाज

AT SVG latest 1

6 May 2025

Credit: Sabyasachi/Pooja Dadlani 

SHAHRUKH MET GALA 5ITG 1746495451824

इंतजार आखिर खत्म हुआ! बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में धमाकेदार डेब्यू करके हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

मेट गाला में SRK का धमाका

SHAHRUKH MET GALA 15ITG 1746495470042

न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने वाले मेट गाला के रेड कारपेट पर जब शाहरुख खान उतरे तो दुनियाभर के फैंस की निगाहें उनपर थमी रह गईं. 

मेट गाला 2025 के रेड कारपेट पर शाहरुख खान फेमस सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के स्टाइलिश अटायर में जलवे बिखेरते दिखे. किंग खान को देख फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.

SHAHRUKH MET GALA 1ITG-1746495459587

SHAHRUKH MET GALA 1ITG-1746495459587

SHAHRUKH MET GALA 12ITG 1746495465641

ऑल ब्लैक लुक में शाहरुख रियल किंग लगे. ब्लैक ट्राउजर, वी-नेकलाइन शर्ट के साथ शाहरुख ने ब्लैक लॉन्ग ओवरकोट कैरी किया. 

SHAHRUKH MET GALA 14ITG 1746495468588

ब्लैक क्लासिक आउटफिट संग शाहरुख ने हैवी मल्टीलेयर्ड नेक जूलरी को टीमअप किया. एक्टर ने अपने नाम के इनिशियल्स SRK और किंग खान के इनिशियल K का पेंडेंट कैरी करके अपने लुक को सुपरस्टाइलिश बनाया.

SHAHRUKH MET GALA 16ITG 1746495471701

शाहरुख के ओवरकोट पर लगा गोल्डन स्टार शेप ब्रोच उनके सुपरस्टार ऑरा को रिप्रेजेंट कर रहा है. कई सारी फिंगर रिंग्स, ब्लैक सनग्लासेस कैरी करके शाहरुख ने अपने मेट गाला 2025 लुक को फाइनल टच दिया. 

SHAHRUKH MET GALA 3ITG 1746495448987

सिर्फ इतना ही नहीं किंग खान ने अपने रॉयल कूल लुक के साथ छड़ी भी कैरी की, जो उनके ग्रेसफुल लुक को इलेक्ट्रिफाइंग बना रही है.

SHAHRUKH MET GALA 1ITG 1746495473525

मेट गाला में शाहरुख का रॉयल अंदाज देख दुनियाभर के फैंस क्रेजी हो रहे हैं. शाहरुख के लुक ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. किंग खान कई बड़ी और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. 

SHAHRUKH MET GALA 13ITG 1746495467125

वैसे कहना पड़ेगा शाहरुख खान सिर्फ फिल्मों के ही नहीं, बल्कि फैशन के भी किंग हैं.