guru rashi parivartan 2025ITG 1746704722325

12 साल बाद गुरु का मिथुन राशि में गोचर, इन 3 राशियों की बढ़ेगी मुश्किल

AT SVG latest 1

8 May 2025

Aajtak.in

jupiterITG 1746704758106

14 मई को देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं. बता दें कि गुरु करीब 12 साल बाद मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं.

Getty Images

boy in sad poseITG 1746704817813

ज्योतिषविदों का कहना है कि मिथुन राशि में गुरु की दस्तक तीन राशियों की मुश्किल बढ़ा सकती है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

Getty Images

vrishchikITG 1741178419340

वृश्चिक- आपको चोट, दुर्घटना आदि से थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. इस दौरान आपको आर्थिक पक्ष भी प्रभावित हो सकती है.

people visit at tajmahalITG 1746704886391

लंबी यात्राओं से परहेज करना होगा. मानसिक अशांति और वाद-विवाद से मन परेशान रहेगा. करीबी लोगों से रिश्ते बिगड़ सकते हैं.

Getty Images

makarITG 1741178406615

मकर- शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं. झगड़ा-फसाद आदि से दूर रहना ही उचित होगा. कोर्ट-कचहरी के मामले चिंता बढ़ा सकते हैं.

sad man 2ITG 1746098478825

आपके दैनिक कार्यों में आकस्मिक रुकावट, रोग बाधा, मानसिक चिंता और दबाव जैसी समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है.

Getty Images

meenITG 1741178408424

मीन- घर में कलह जैसी स्थिति बनी रहेगी.आर्थिक पक्ष प्रभावित होगा. निवेश या खर्च आदि मामलों में सावधानीपूर्वक निर्णय लेना होगा.

old people healthITG 1746704986679

घर के बुजुर्गों या माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं. सतर्क रहें.

Getty Images