गर्मी में खसखस का शरबत है बहुत खास, जानिए बनाने का तरीका

01 May 2024

Pic Credit: pinterest

गर्मी के मौसम में हमेशा ठंडी तासीर वाली चीजें खाई-पी जाती हैं

Credit: pinterest

आप भी गर्मी में अच्छी ठंडाई की तलाश में हैं तो खसखस ट्राई करें

Credit: pinterest

खसखस का शरबत हमारी हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है

Credit: pinterest

हीट स्ट्रोक से बचाने, पानी की कमी दूर करने और ब्लड सर्कुलेशन में मददगार है

Credit: pinterest

आइए ये भी जान लेते हैं खसखस का शरबत घर में कैसे बना सकते हैं

Credit: pinterest

3 चम्मच शक्कर और दो गिलास पानी एक पैन में डालकर धीमी आंच में चासनी तैयार करें

Credit: pinterest

इसके बाद इसमें खस एसेंस मिलाएं और थोड़ा हरा रंग डालकर मिला लें

Credit: pinterest

बस आसानी से शरबत तैयार है, ठंडा करके आप सर्व कर सकते हैं

Credit: pinterest

खसखस एक खुशबूदार वनस्पति पौधा होता है, खस एसेंस बाजार में मिल जाएगा

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है