ऋषि कपूर का बेटी को आखिरी फोन कॉल...रिद्धिमा ने बताया किस बात का था डर

25 APRIL 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का 2020 में कैंसर से निधन हो गया था. कोरोना काल में हुए उनके देहांत से परिवार को लास्ट राइट्स का ज्यादा समय नहीं मिल पाया था. 

अपसेट ना होने पर हुए ट्रोल

गलट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में रिद्धिमा और पति भरत साहनी शामिल हुए जहां उन्होंने ऋषि कपूर के आखिरी पलों को लेकर बात की. 

रिद्धिमा ने कहा कि हमारा सबसे बुरा दौर था जब लोगों ने हमें इस बात के लिए ट्रोल किया कि हम अपने पिता के जाने से उतने दुखी नहीं लग रहे थे. 

लोगों को लेकिन ये नहीं पता था कि हम किस दौर से गुजरे थे. जब ऋषि कपूर की मृत्यु हुई लॉकडाउन का फेज था. मैं आखिरी वक्त में उनके पास नहीं रह पाई थी. 

वो भयानक दौर था. मेरे भाई और मां ने मुझे सुबह 7:30-8 बजे फेसटाइम कर ये खबर दी थी. मुझे दिल्ली से मुंबई जाने के लिए स्पेशल परमिशन लेनी पड़ी थी. रोड से ट्रैवल किया था. 

रिद्धिमा ने आगे कहा कि मेरे पास उनकी आखिरी मेमोरी उनका मिस्ड कॉल है, जो उन्होंने जाने के दो दिन पहले की थी, लेकिन मैं किसी वजह से उठा नहीं पाई थी. 

मेरे पास वो रिकॉर्ड आज भी है, काश मैं उस कॉल को उठा लेती. मैंने उन्हें कॉल बैक किया था, लेकिन वो बात नहीं कर पाए थे. मैंने उसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास रखा है.

रिद्धिमा और भरत ने कहा- वो सिर्फ कैमरा फेस करना और फिल्में बनाना चाहते थे. यहां तक कि जब वो न्यूयॉर्क हॉस्पिटल में एडमिट थे तब भी वो फिल्मों के बारे में ही सोचते थे.

क्या लोग मुझे फिल्मों में साइन करेंगे. क्या मैं अपनी अधूरी फिल्में कम्प्लीट कर पाऊंगा? हम नहीं चाहते थे कि वो काम करें. लेकिन वो सुनते नहीं थे, स्ट्रीट फूड्स खाते थे.

ऋषि कपूर 2018 में ट्रीटमेंट के लिए न्यूयॉर्क गए थे, 2019 में वो वापस लौटे लेकिन उन्हें फिर से कैंसर ने जकड़ लिया था. उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन थी.