monalisa bhosle 6ITG 1750227593362

लाखों के कर्ज में डूबे थे वायरल गर्ल मोनालिसा के पिता, बेटी की शोहरत पर कहा ये

AT SVG latest 1

20 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

monalisa bhosle 4ITG 1750227589328

महाकुंभ 2025 से वायरल हुईं मोनालिसा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया है. मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुका है.

मोनालिसा के पिता का दुख

monalisa bhosle 7ITG 1750227595456

महाकुंभ मेले में मोनालिसा अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष की माला बेचने आई थी. यहां उनकी आंखों ने लोगों का ध्यान खींचा और उनकी सुंदरता का इंटरनेट कायल हो गया.

monalisa bhosle 3ITG 1750227587655

ऐसे में 16 साल की मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म का ऑफर दिया और उनकी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री का कारवां चल निकला. हालांकि मोनालिसा के फेम से उनके परिवार को नुकसान उठाना पड़ा.

मोनालिसा के म्यूजिक वीडियो 'सादगी' के लॉन्च पर उनके पिता ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया. एक्ट्रेस के परिवार को अपनी दुकान को समेटकर मेले के बीच ही घर वापस जाना पड़ा था.

monalisa 2ITG-1750415014967

monalisa 2ITG-1750415014967

monalisa 2ITG 1750415010342

उन्होंने कहा, 'हमारी लड़की सुपरस्टार हो गई. मुझे क्या मिलेगा, इसमें हमें कुछ खाने को थोड़े ही न मिल रहा है. (काम-धंधा) सब ऐसे ही रह गया. बहुत नुकसान हो गया.'

monalisa

'मैं साढ़े 3 लाख रुपये का उधार करके लेकर गया था. और उधर से भी कर्ज लेकर आया. मैंने 35 हजार रुपये लिये थे गाड़ी के लिए. मैंने सोचा था कि घर पर ऐसा नहीं होगा.'

monalisa 1ITG 1749698791487

'लेकिन घर आकर भी एक महीने ऐसा ही हुआ. लेकिन लड़की के लिए नुकसान भी होगा तो दिक्कत नहीं है. मन में सोचा कि नुकसान हो गया, लेकिन खुशी भी मिल गई.'

monalisa bhosle 2ITG 1750227601389

तमाम मुश्किलों का सामना कर मोनालिसा अपना नाम इंडस्ट्री में बना रही हैं. हाल ही में उन्हें लग्जरी कार में घूमते देखा गया था. उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी.