6,4,4,6... चेपॉक में कंगारू ख‍िलाड़ी की आंधी, ऐसे जीतते-जीतते हारी धोनी की CSK 

24 APR 2024 

Credit: IPL, PTI, BCCI, JIO, Star sports

आईपीएल 2024 का मैच नंबर 39 चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 23 अप्रैल को एम ए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक, चेन्नई) में खेला गया. 

इस मुकाबले में मार्कस स्टोइन‍िस के नाबाद 124 रनों की बदौलत लखनऊ ने चेन्नई को 3 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से हराया. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 210 रनों का स्कोर खड़ा किया था. 

मार्कस स्टोइन‍िस ने अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा, इस तरह उनका शतक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर भारी पड़ गया. 

एक समय चेन्नई की टीम की मैच में पकड़ मजबूत थी, आख‍िरी  6 ओवर में लखनऊ ने जीत के लिए 6 ओवर में 87 रन चाहिए थे, जो लखनऊ ने चेज कर लिया. 

अब आपको बताते हैं आख‍िरी ओवर की कहानी. ऋतुराज ने यह आख‍िरी ओवर मुस्ताफ‍िजुर रहमान का दिया. लखनऊ को इस ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. 

उस समय विकेट पर दीपक हुडा और मार्कस स्टोइन‍िस मौजूद थे. स्ट्राइक पर स्टोइन‍िस. ऐसे में उम्मीद थी कि यह मैच भी आख‍िरी गेंद तक जाएगा. 

मुस्ताफ‍िजुर की पहली गेंद पर ही स्टोइन‍िस ने छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद पर स्टोइन‍िस ने चौका जड़ दिया. यानी 2 गेंदों पर 10 रन आ चुके थे. 

तीसरी गेंद नो बॉल रही, इसी गेंद पर स्टोइन‍िस ने चौका जड़ दिया. फिर इससे ठीक अगली गेंद पर एक और चौका जड़ककर स्टोइन‍िस ने अपनी टीम को मैच ज‍िता दिया. 

इस तरह एक समय धोनी की टीम जहां मैच जीतने की कंडीशन में लग रही थी, वह उसी मैच को हार गई. 

आईपीएल में इस हार के बाद चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में ख‍िसककर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. उसने 8 में से 4 मैच जीते हैं और 4 में हार मिली है. 

वहीं केएल राहुल की कप्तानी में खेल रही लखनऊ की टीम चौथे स्थान पर है. उसने 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं, 3 में हार मिली है.