महानवमी पर आज रात जरूर करें ये एक काम, मां लक्ष्मी की कृपा से बढ़ेगा बैंक-बैलेंस

आज चैत्र नवरात्रि की महानवमी है. चैत्र नवरात्रि के नौवें या अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान बताया गया है.

महानवमी की रात कुछ विशेष बहुत ही लाभकारी माने जाते हैं. यदि आप धन की समस्या से जूझ रहे हैं तो नवमी पर आज रात कुछ विशेष उपाय जरूर करें.

Credit: Getty Images

1. महानवम की रात मां सिद्धिदात्री के समक्ष एक घी का दीपक जलाएं. इसके बाद उन्हें नौ तरह के खाद्य पदार्थ अर्पित करें. फिर देवी के मंत्रों का जाप करें.

2. यदि आप धन से जुड़ी समस्याओं से मुक्त होना चाहते हैं तो नवमी की रात मां लक्ष्मी की उपासना करना बिल्कुल न भूलें.

कहते हैं कि महानवमी की रात लक्ष्मी सूक्त पाठ करने से गरीबी दूर होती है. यह उपाय करने से दरिद्रता घर की चौखट से कोसों दूर रहती है.

3. महानवमी की रात तुलसी पर कलावा बांधें. फिर एक दीपक प्रज्वलित करें. इसके बाद वहीं बैठकर मां लक्ष्मी के मंत्र "ॐ श्रीं ह्रीं लक्ष्मीं श्रीं निवासाय नमः" का जाप करें.

4. महानवमी की रात एक लाल कपड़े में 11 सिक्के और 5 लाल मिर्च बांधकर अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें.

Credit: Getty Images

इसके बाद अगली सुबह इन सिक्कों को किसी मंदिर में दान कर दें. कहते हैं कि इससे धन की प्राप्ति और धन का संचय सरलता से होता है.

Credit: Getty Images