कितना होना चाहिए कमर का सही साइज? डॉक्टर ने बताई खतरे वाली लाइन!

Credit: FreePic

शरीर के लिए विसरल फैट काफी खतरनाक होता है. यह फैट किडनी, आंत, बैली, हृदय के आस पास जमा होता है.

खतरनाक विसरल फैट

Credit: Pixabay

इस फैट की मात्रा अधिक होने से डायबिटीज और हृदय संबंधी रोगों का खतरा काफी बढ़ जाता है. इस फैट के बढ़ने से किडनी डेमेज, स्ट्रोक, हृदय रोगों का खतरा हो सकता है.

डायबिटीज का खतरा अधिक

Credit: Pixabay

हाल ही में लिवर स्पेशलिस्ट डॉ. शिव कुमार सरीन हमारी सहयोगी वेबसाइट लल्लनटॉप के न्यूज रूम में पहुंचे. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान विसरल फैट और वेस्ट साइज के बारे में बताया.

Credit: Pixabay

डॉ. सरीन ने विसरल फैट की बात करते हुए बताया, 'फीमेल्स में वेस्ट और हिप्स का रेश्यो 0.7 होना चाहिए. वहीं पुरुषों में वेस्ट और हिप्स की अपर लिमिट 0.9 होनी चाहिए. अगर 0.8 हो तो काफी अच्छा है.'

Credit: Pixabay

डॉ. सरीन ने उदाहरण देते हुए समझाया, 'जैसे अगर किसी के हिप्स 40 इंच हैं तो वेस्ट 32 होना चाहिए.'

Credit: Pixabay

'किसी भी महिला की कमर 80 सेमी और पुरुष की कमर का साइज 90 सेमीं से अधिक नहीं होना चाहिए.'

Credit: Pixabay

'अगर आपका वजन अधिक है तो आपको अपने लिए नए कपड़े लेने की जरूरत नहीं है. बल्कि आपको अपने साइज के कपड़े में फिट आने की जरूरत है.'

Credit: Pixabay

वेस्ट हिप्स रेश्यो निकालने के लिए फॉर्मूला देखें.  वेस्ट हिप्स रेश्यो= कमर का साइज (सेमी)/ हिप्स का साइज (सेमी)

Credit: Pixabay

वजन कम करने के लिए और फिट बने रहने के लिए सही डाइट लें, फिजिकल एक्टिव बने रहें, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करें.

Credit: Pixabay