गंदे हो गए हैं गद्दे? बिना धुले ऐसे होंगे जिद्दी दाग चुटकियों में साफ

भारी होने के चलते गद्दों की नियमित सफाई नहीं हो पाती है.ऐसे में एक समय बाद वे गंदे हो जाते हैं और उनमें बदबू आने लगती है.

रअसल, भारी होने के चलते कइयों को ये नहीं पता होता है कि गद्दे को साफ कैसे किया जाए.

सफाई के अभाव में इन पर जर्म और बैक्‍टीरिया पनपने लगते हैं, जिसके चलते लोग बीमार हो सकते हैं. स्किन एलर्जी तक हो सकती है.

गद्दे को साफ करने के लिए सबसे पहले उसके कवर को हटाएं.फिर धूल हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर के इस्तेमाल से गद्दे को अच्छे से वैक्यूम करें.

चेक करें कि आपके गद्दे पर कोई दाग तो नहीं लगा है. अगर दाग हैं तो आप एक मग में थोड़ा पानी लें और इसमें माइल्ड डिटर्जेंट मिलाएं. 

फिर एक साफ कपड़े या स्पंज को सफाई के घोल से गीला करें और दाग को पोछें.

इस दौरान ध्यान दें कि गद्दा ज्यादा गीला ना हो. एक सूखा कपड़ा लें उस जगह को अच्छे से पोंछ लें. फिर धूप या पंखे के नीचे सूखने को छोड़ दें.

अगर अब भी गद्दे से स्‍मेल आ रही है तो आप बराबर मात्रा में गद्दे की सतह पर बेकिंग सोडा छिड़कें. बेकिंग सोडा गंध को अवशोषित करता है और गद्दे को ताजा करता है.

बेकिंग सोडा को रात भर गद्दे पर छोड़ दें. सुबह साफ करें.बेकिंग सोडा को हटाने के लिए आप गद्दे को अच्छी तरह से वैक्यूम करें.लीजिए आपके गद्दे पूरी तरह साफ हो गए.