90 साल की वैजयंती माला पद्म विभूषण से हुईं सम्मानित, बोलीं- मेरे लिये बड़ी बात...

10 May 2024

Credit: Instagram

गुरुवार को एक्ट्रेस वैजयंती माला, तेलुगू एक्टर चिरंजीवी समेत देश की कई हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

पद्म विभूषण से सम्मानित हुए सेलेब्स 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों को पद्म पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया. 

खास मौके पर वैजयंती माला ने कहा, 'मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं. मुझे 1969 में पद्म श्री मिला था.'

'अब पद्म विभूषण मिला है. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं पद्म विभूषण पाकर बहुत खुश और आभारी हूं.'

वैजयंती माला 50- 60 के दशक की बेहतरीन अदाकारा रही हैं. उन्होंने 13 साल की उम्र में तमिल फिल्म से करियर शुरू किया था.

हिंदी सिनेमा को उन्होंने 'आशा', 'नया दौर', 'साधना', 'मधुमती' जैसी बेहतरीन दी हैं. नृत्य वैजयंती माला का पहला प्यार है और वो इस उम्र में भी एनर्जी के साथ डांस करती हैं.  

वहीं चिरंजीवी 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्मों के अलावा एक्टर राजनीति में भी एक्टिव हैं.

उन्होंने 2008 में आंध्र प्रदेश में एक राजनीतिक दल प्रजा राज्यम पार्टी की शुरुआत की थी. 2006 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.