बेटे के नाम को लेकर विवादों में एक्टर, छोड़ा शो, नहीं निभाएंगे शिवाजी महाराज का रोल

23 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

मराठी एक्टर चिन्मय मंडलेकर इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. इसकी वजह उनके बेटे का नाम है, जिसकी वजह से उन्होंने ट्रोल्स की नजरों में जगह बना ली है. 

चिन्मय ने किया ऐलान

चिन्मय और उनकी पत्नी नेहा ने अपने बेटे का नाम जहांगीर रखा है. इसके बाद से एक्टर संग उनके पूरे परिवार को बातें सुनाई जा रही हैं. साथ ही उनके धर्म पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

इस ट्रोलिंग और विवादों से परेशान होकर चिन्मय ने बड़ा फैसला ले लिया है. उन्होंने अपनी 8 पार्ट की फिल्म सीरीज 'शिवराज अष्टक' में छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल न निभाने का फैसला किया है.

छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल चिन्मय सालों से पर्दे पर निभाते आ रहे हैं. उन्होंने 8 मराठी फिल्मों में इस आइकॉनिक रोल को निभाकर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है.

अपने बड़े फैसले को फैंस के साथ शेयर करते हुए चिन्मय मंडलेकर ने एक वीडियो शेयर की है. इसमें उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी नेहा ने बेटे का नाम जहांगीर रखने पर सफाई दी थी.

इसके बावजूद एक्टर और उनके परिवार को खरी-खरी सुनाई जा रही है. नेहा के मैसेज के बाद ट्रोलिंग रुकने के बजाए और ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में वो ये बड़ा फैसला ले रहे हैं.

एक्टर ने कहा कि वो अपने बच्चे का नाम रखने की अपनी चॉइस को बताते हुए थक चुके हैं. उन्हें नफरत भरे और भद्दे कमेंट्स भेजे जा रहे हैं. उनका बेटा 11 साल का है, लेकिन उसके नाम को लेकर विवाद कुछ दिन पहले ही हुआ है.

चिन्मय की पत्नी नेहा ने अपने वीडियो में कहा था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम जहांगीर, उस शब्द के मतलब के हिसाब से रखा था. जहांगीर का मतलब दुनिया पर राज करने वाला होता है.

लेकिन लोगों ने इसे मुगल शासक जहांगीर से जोड़ दिया. नेहा ने भारतीय इंडस्ट्रियलिस्ट जहांगीर रत्न दादाभाई टाटा का उदाहरण भी दिया था. लेकिन उनकी मुश्किलें खत्म नहीं हुईं.