किस्मत चमका देंगी साईं बाबा की ये 5 सीख, हो जाओगे मालामाल 

मान्यताओं के अनुसार, साईं बाबा का कहना था कि एक इंसान की परवरिश मजबूत और ठोस होनी चाहिए जिससे वह किसी बहकावे या दिखावे में प्रभावित न हो. 

साईं बाबा के अनुसार, इंसान को अपने सिद्धांतों और उसूलों पर हमेशा टिका रहना चाहिए. ऐसे इंसान पूजनीय बनते हैं. 

साईं बाबा इंसान को कमल के फूल की तरह बनने की सीख देते थे. वह कहते थे कि कमल सूर्य की किरण पड़ते ही खिलने लगता है और पंखुड़ियां फैल जाती हैं. 

इसी तरह इंसान को जहां ज्ञान और सीख मिले वहां कमल के फूल की तरह बन जाना चाहिए. ज्ञान प्राप्ति के लिए किसी के आगे हाथ भी फैला देना चाहिए. 

वहीं मान्यताओं के अनुसार, साईं बाबा कहते थे कि इंसान में अगर धैर्य या संतोष न हो तो उसके लिए हर दिन परेशानी से भरा हो सकता है.

साईं बाबा के अनुसार, हर एक इंसान संतुष्टि को अपने जीवन में सर्वप्रथम विकसित करना चाहिए. तभी इंसान आगे बढ़ सकता है.

वहीं साईं बाबा कहते हैं कि इंसान को हमेशा दूसरे के अनुभव को मानना चाहिए. अनुभव भी एक ज्ञान है और इसके आधार पर ही अध्यात्म की राह खुलती है. 

साईं बाबा के अनुसार, इंसान के सभी कार्य उसके विचारों के परिणाम होते हैं. अगर कोई बुरा कर्म करता है तो यह उसके विचार ही का फल होता है. 

वहीं अगर कोई अच्छा कार्य करता है तो वह भी उसके विचार का ही परिणाम होता है. इसलिए विचार मायने रखते हैं और इसे शुद्ध और सही रखना चाहिए.