WhatsApp Image 2025 06 07 at 65936 AMITG 1749267327690

हर हिल स्टेशन पर क्यों होते हैं मॉल रोड, जानें कारण

AT SVG latest 1

07 June 2025

Credit: META AI

WhatsApp Image 2025 06 07 at 80530 AMITG 1749267317593

क्या आपने पहाड़ों पर एक बात गौर की है....चाहे शिमला हो, मसूरी हो या नैनीताल हर जगह मॉल रोड होते हैं.

WhatsApp Image 2025 06 07 at 80525 AM 1ITG 1749267322500

भारत के लगभग हर हिल स्टेशन पर मॉल रोड होते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि  ये मॉल रोड सिर्फ पहाड़ों पर ही क्यों होते हैं?

WhatsApp Image 2025 06 07 at 80525 AM 1ITG 1749267322500

आप किसी भी हिल स्टेशन पर जाते हैं, मॉल रोड वहां की मुख्य सैरगाह और शॉपिंग का केंद्र होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मॉल रोड नाम का मतलब क्या है?

WhatsApp Image 2025 06 07 at 80525 AM 1ITG 1749267322500

ये मॉल रोड बनाने के आईडिया अंग्रेजों को आया था, जब अंग्रेज जून-जुलाई में गर्मी से परेशान हो जाते थे, तब उन्होंने सोचा कि भारत में एक ऐसी जगह बनाई जाए जहां छुट्टियां बिताई जा सके.

WhatsApp Image 2025 06 07 at 80525 AM 1ITG 1749267322500

सबसे पहले मॉल रोड का शाब्दिक मतलब समझते हैं. “मॉल” शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द “मल्लुम” से हुई है, जिसका मतलब होता है “इस्तीफा देना” या “ठहराव”.

WhatsApp Image 2025 06 07 at 80527 AMITG 1749267320861

तो चलिए जानते हैं  MALL ROAD का फुल फॉर्म-Marriage Accommodation and living line road).

WhatsApp Image 2025 06 07 at 80535 AMITG 1749267312791

ब्रिटिश काल के दौरान, इंग्लैंड में मॉल एक ऐसी जगह होती थी जहां लोग टहलने या मिलने जुलने के लिए जाते थे. बाद में यह नाम भारत में भी बड़े गोल-गोल रास्तों या मुख्य खरीदारी सड़कों के लिए इस्तेमाल होने लगा.

WhatsApp Image 2025 06 07 at 80535 AMITG 1749267312791

ब्रिटिश अधिकारी और उनके परिवार गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की तरफ आते थे. वहां उनके लिए उनकी दैनिक जरूरतों की चीजें उपलब्ध कराना जरूरी था.

WhatsApp Image 2025 06 07 at 80535 AMITG 1749267312791

मॉल रोड पर लोग हर तरह की खरीदारी कर सकते हैं. यहां होटल रेस्टोरेंट और कई तरह की दुकानें होती हैं. इसलिए हिल स्टेशनों में एक खास सड़क बनाई जाती थी जहां होटल, बाजार, दुकानें, कैफे और अन्य मनोरंजन स्थल होते थे.

WhatsApp Image 2025 06 07 at 80525 AMITG 1749267324450

इस सड़क को उन्होंने मॉल रोड नाम दिया जो टहलने और खरीदारी के लिए मुख्य जगह होता था. इस मॉल रोड के एक तरफ ब्रिटिश अधिकारी अपने परिवार के साथ घूमते थे और दूसरी ओर सैनिक होते थे.