radhika 10ITG 1750851287991

टोन्ड बॉडी-शार्प फीचर्स, एक्ट्रेस ने खूब घटा लिया वजन, पहचानना हुआ मुश्किल

AT SVG latest 1

25 June 2025

Credit: Radhika Madan

radhika madan 4ITG 1743510433980

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान आजकल चर्चा में आई हुई हैं. सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

राधिका ने घटाया वजन

वीडियो में राधिका की टोन्ड बॉडी, शार्प फीचर्स और चेहरे पर थकान देखी जा सकती है. पहले और अब के लुक में राधिका के काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. 

999946_ITG-1750851291949

999946_ITG-1750851291949

radhika madan 4ITG 1743510457868

कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि राधिका ने फेस सर्जरी करवाई है. साथ ही वजन कम करने के लिए ओजेम्पिक लिया है. 

radhika madan 7ITG 1743510438774

हालांकि, बाद में राधिका ने बताया था कि AI से लोगों ने फोटो बना दी और आप लोगों ने समझ लिया कि मैंने सर्जरी करवाई है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.

radhika madan 1ITG 1743510442769

पर यूजर्स राधिका का लेटेस्ट वीडियो देख कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने वजन तो घटाया है, साथ में कोई सर्जरी भी पक्का करवाई है. 

Screenshot 2025 06 25 165541ITG 1750851354522

कुछ यूजर्स राधिका के चेहरे को देखकर कह रहे हैं कि इनकी नैचुरल ब्यूटी जा चुकी है. अब ये सर्जरी के बाद थोड़ी बड़ी दिख रही हैं.

Screenshot 2025 06 25 165553ITG 1750851356436

बता दें कि राधिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. सालों बाद इन्होंने टीवी को पीछे छोड़ फिल्म और ओटीटी की ओर रुख किया.