shalev cohen 5Oi5sG6G0z8 unsplash

टमाटर के साथ लगा दें ये पौधे, तुरंत दूर भागेंगे कीट 

gnttv com logo

Photo Credits: Unsplash

markus spiske 1UTexFK5FTE unsplash

बहुत बार घर में टमाटर को पौधे लगाने पर ये ठीक से नहीं बढ़ते हैं और साथ ही, अच्छी उपज भी नहीं मिलती है. 

cropped compost

इसका सबसे बड़ा कारण होता है मिट्टी में पोषण की कमी और कीटों की मार.

cropped spray

हालांकि, कीटों को टमाटर से दूर रखने के लिए बहुत से लोग कीटनाशकों का प्रयोग करते हैं. लेकिन इसकी बजाय सही जैविक तरीके अपनाए जा सकते हैं.

markus spiske LrrslIBV 9g unsplash

जैसे टमाटर के पौधों के साथ सही साथी पौधों (companion plants) लगाने से न सिर्फ उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकती है, बल्कि कीटों से भी सुरक्षा मिल सकती है.

गेंदा के फूल को अक्सर टमाटर के सहायक पौधों के रूप में देखा जाता है. ये पौधे लाभकारी कीड़ों, जैसे लेडीबग्स को आकर्षित भी करते हैं.

sunflower 1715795296

सूरजमुखी टमाटर के आसपास की हवा को शुद्ध करता है और बीटल और एफिड्स जैसी कीटों से बचाता है.

cropped micro tom tomato

ये साथी पौधे लाभकारी कीड़ों को आकर्षित करते हैं जो आपके टमाटर के पौधों का परागण (pollination) करते हैं.

साथी पौधे ऐसे कीटों को दूर भगाते हैं जो आपके टमाटर के पौधों को खा सकते हैं. ये प्राकृतिक फंजीसाइड की तरह काम करके बीमारियों को रोकते हैं.

ये टमाटर के स्वाद को बेहतर बनाते हैं, उपज को बढ़ाते हैं और फलों की गुणवत्ता को बेहतर करते हैं.