शुद्ध देसी घी की कैसे करें पहचान? जान लें आसान तरीका

28 April 2024

Pic Credit: pinterest

मिलावट के इस दौर में ‘शुद्ध’ देसी घी ही सबसे ‘अशुद्ध’ बेचा जा रहा है

Credit: pinterest

मार्केट में ऐसा मिलावटी देसी घी आ गया है जिसे पहचानने में कोई भी गच्चा खा जाए

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बताएंगे कि देसी घी की शुद्धता कैसे पहचान सकते हैं

Credit: pinterest

घी को जांचने के लिए एक कटोरी में पानी भरें और उसमें जरा सा गर्म घी डाल दें

Credit: pinterest

अगर ये घी कटोरी में नीचे बैठ जाता है तो समझ जाइये कि इसमें मिलावट है

Credit: pinterest

साधारण तौर पर भी पानी में जब घी डालेंगे तो ये ऊपर तैरने लगेगा

Credit: pinterest

अगर घी हाथ पर रगड़ने से फटाफट पिघल जाए तो ये घी बिना मिलावट वाला है

Credit: pinterest

असली देसी घी कम तापमान में तुरंत पिघलने लगता है. नकली घी को ज्यादा तापमान चाहिए होता है

Credit: pinterest

घी में नमक मिलाकर भी देख सकते हैं, ऐसा करने पर अगर ये नीला हो जाए तो घी नकली है

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है