WhatsApp Image 2025 03 22 at 13903 PMITG 1742631397289

A, B, O या AB.....ब्लड ग्रुप के आधार पर जानें अपनी पर्सनैलिटी

AT SVG latest 1

22 Mar 2025

Credit: META

WhatsApp Image 2025 03 22 at 13814 PMITG 1742631414999

आप सभी जानते होंगे कि ब्लड ग्रुप चार तरह के होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्लड ग्रुप के आधार पर पर आप किसी की भी व्यक्ति के पर्सनैलिटी के बारे में पता लगाया जा सकता है.

WhatsApp Image 2025 03 22 at 13855 PMITG 1742631413568

तो चलिए पता लगाते हैं कि ब्लड ग्रुप के आधार पर कैसी है आपकी पर्सनैलिटी.

WhatsApp Image 2025 03 22 at 13857 PMITG 1742631412091

The Minds Journal के अनुसार,   Blood Group-O के मुताबिक,  ऐसे लोग दूसरों की मदद करने में विश्वास रखते हैं. ये लोग काफी मिलनसार और हंसमुख होते हैं. दूसरों की मदद में ही ये अपना जीवन बिता देते हैं.

WhatsApp Image 2025 03 22 at 13856 PMITG 1742631410568

इस ब्लड ग्रुप के लोग किसी भी नए विचार को आसानी से स्वीकार नहीं करते हैं. इसके साथ ही ऐसे लोग खुद से ज्यादा दूसरों को अहमियत नहीं देते हैं.

WhatsApp Image 2025 03 22 at 13857 PM 1ITG 1742631409193

इस ब्लड ग्रुप के लोग अच्छे लीडर होते हैं और सबको अपने साथ लेकर चलते हैं. ये लोग काफी बुद्धिमान और  संवेदनशील होते हैं. लेकिन ,ऐसे लोग अपनी भावनाओं को रोक कर रखते हैं.

Blood group A

WhatsApp Image 2025 03 22 at 13858 PMITG 1742631407809

इस ब्लड ग्रुप के लोग काफी क्रिएटिव,  भावुक, पशु-प्रेमी, आशावादी होते हैं. ऐसे लोग भुलक्कड़, गैर जिम्मेदार और self centred होते हैं. ऐसे लोग एक सुखद और शांतिपूर्ण वातावरण में रहना पसंद करते हैं.

Blood group B

WhatsApp Image 2025 03 22 at 13859 PMITG 1742631406409

इस ब्लड ग्रुप के लोग शांत, नियंत्रित, तर्कसंगत, अंतर्मुखी और सहानुभूतिपूर्ण होते हैं. ये लोग दूसरे से काफी अलग, आलोचनात्मक और माफ़ न करने वाले होते हैं.  

Blood group AB

WhatsApp Image 2025 03 22 at 13900 PMITG 1742631401820

ये लोग छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते. ऐसे लोग शर्मीले, आत्मविश्वासी और डरपोक दोनों हो सकते हैं.