pm kisan

ये खरीफ फसलें कम पानी और लागत में भी देंगी ज्यादा उपज

14 June 2025

By: KisanTak.in

Kisan Tak
Moth BeanITG 1749803879867

मोठ की फसल बहुत कम पानी में भी उगती है. इसके बीज और खाद पर कम खर्च होता है. ये जल्दी पकने वाली फसल है जो सूखा सहन कर सकती है

Credit: pinterest

मोठ 

moong 9 1

कम सिंचाई में मूंग बढ़िया उत्पादन देती है. इसकी जैविक खाद से भी उपज होती है. साथ ही मिट्टी की उर्वरता भी बढ़ाती है

Credit: pinterest

मूंग

cotton field

कपास की देसी किस्में कम पानी में भी टिकती हैं. हाइब्रिड के मुकाबले कपास की देसी किस्में सस्ती होती हैं. इसकी बाजार में हमेशा मांग रहती है

Credit: pinterest

कपास

ये सूखा सहन करने वाली फसल है और इसका बीज भी सस्ता मिलता है साथ ही सिंचाई भी कम चाहिए होती है. पशुओं के लिए चारा भी मिलता है

Credit: pinterest

बाजरा

कम पानी में भी ज्वार अच्छी बढ़वार देती है. सामान्य खाद से भी उपज अच्छी होती है. इसका फायदा ये है कि अनाज और चारा दोनों के काम आता है

ज्वार

ये सूखा-प्रतिरोधी तेल वाली फसल है जो कम लागत में ज्यादा उपज देती है. तिल के तेल की कीमतें हमेशा मजबूत रहती हैं

Credit: pinterest

तिल

एक बार पानी देने से भी अरहर बढ़ जाती है. इसमें बीज और कीटनाशक कम लगते हैं. दलहन की अच्छी बाजार कीमत मिलती है

Credit: pinterest

अरहर

संकर बाजरा की फसल कम समय में पक जाती है. इसके उन्नत बीज से ज्यादा उत्पादन मिलेगा और सूखा क्षेत्र के लिए बेहतरीन विकल्प है

Credit: pinterest

संकर बाजरा

ग्वार शुष्क क्षेत्र की आदर्श फसल मानी जाती है. ये कम खाद-पानी में भी अच्छा उत्पादन देती है. गोंद और सब्जी दोनों के लिए प्रयोग होता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

ग्वार