2 21ITG 1743422921044

2 बच्चों की मां रुबीना दिलैक संग फ्लर्ट करते हैं एल्विश, रिश्ते पर बोले- हमारी केमिस्ट्री...

AT SVG latest 1

12 June 2025

Credit: Instagram

elvish rubina 1ITG 1743422474621

एल्विश यादव और रुबीना दिलैक को कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में काफी पसंद किया जा रहा है.

एल्विश-रुबीना का बॉन्ड

elvish rubina 6ITG 1743422490988

शो में अक्सर एल्विश को रुबीना संग फ्लर्ट करते देखा जाता है. एक इंटरव्यू में एल्विश ने एक्ट्रेस संग बॉन्ड पर रिएक्ट किया है.

elvish rubina 1ITG 1743422465690

ईटाइम्स संग बातचीत में एल्विश ने कहा- मेरा शो में हर किसी के साथ शानदार बॉन्ड है. विक्की भाई, अंकिता लोखंडे, रुबीना दिलैक....

बाकी लोग भी शानदार हैं. उनके साथ काम करना मैं काफी एंजॉय करता हूं. मैं उनसे घर से बना खाना लाने को कहता हूं.

elvish rubina 2ITG-1743422479523

elvish rubina 2ITG-1743422479523

prince elvish 1ITG 1748772051405

वो लोग मेरे लिए खाना भी लाते हैं. लोगों को मेरा रुबीना संग बॉन्ड पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर मैं इसके बारे में पढ़ता हूं. अच्छा लगता है इतना प्यार पाकर.

एल्विश ने बताया कि वो लाफ्टर शेफ के शूट के लिए गुड़गांव से मुंबई ट्रैवल करते हैं. ये सब करना उनके लिए मुश्किल होता है.

elvish rubina 1ITG-1743422473015

elvish rubina 1ITG-1743422473015

elvish ankitaITG 1742380019298

एल्विश को बिग बॉस ओटीटी 2 से फेम मिला था. वो शो के विनर बने थे. तबसे उन्होंने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है.

elvish rubina 2ITG 1743422481802

उन्होंने हाल ही में रोडीज XX में बतौर मेंटर काम किया था. उनकी टीम के कुशाल तंवर ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की.