sun and saturnITG 1747741537981

3 जून को शनि-सूर्य की युति से इन राशियों को होगा लाभ, खूब कमाएंगे धन

AT SVG latest 1

1 june 2025

aajtak.in

planet 460712793 612x612 3ITG 1747534564277

वैदिक ज्योतिष में जब भी सूर्य-शनि का राशि परिवर्तन होता है तो उसका प्रभाव देश-दुनिया पर सीधा सीधा पड़ता है.

surya shaniITG 1748588647073

3 जून को सूर्य शनि के बीच 72 डिग्री का कोण बनेगा, जिससे पंचांक योग का निर्माण होगा. जो कि ग्रहों के बीच सकारात्मकता को दर्शाता है. 

cropped PLANETS ITG 1740727454539

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जब कोई दो ग्रह एक दूसरे से 72 डिग्री कोण पर होते हैं तो उनके बीच त्रिकोणीय कोण का निर्माण होता है.

zodiac sign 2024 12 19 at 41031 PMITG 1747641974603

तो चलिए जानते हैं कि सूर्य शनि द्वारा बनने जा रहे पंचांक योग से किन राशियों की बंद किस्मत के दरवाजे खुलेंगे.

taurus sixteen nineITG 1745304527564

शनि सूर्य युति से वृषभ वालों को धन लाभ हो सकता है. ये समय अनुकूल माना जा रहा है. रुका हुआ धन जीवन में वापिस आ सकता है. नई योजनाएं बनाएंगे.

वृषभ

Money

वृषभ वालों को समाज में मान सम्मान मिलेगा. व्यापारियों का समय भी अच्छा चल रहा है. अच्छी योजनाएं बनेंगी.

cancer 0 sixteen nineITG 1742790035106

शनि सूर्य की युति से कर्क वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. आमदमी अच्छी होगी. आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी. बिजनेस में मुनाफा प्राप्त होगा. घर में कोई शुभ समाचार आ सकता है.

कर्क

capricornus 0 sixteen nineITG 1742451594037

शनि सूर्य की युति से मकर वालों को हर कार्य में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. आय के स्रोत बढ़ेंगे. भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. करियर में उन्नति प्राप्‍त होगी.

मकर