image

सरकारी कंपनी को लेकर आया बड़ा टारगेट, एक्‍सपर्ट बोले- 50% चढ़ेगा ये शेयर!

AT SVG latest 1

05 MAY 2025

Himanshu Dwivedi

image

शेयर बाजार में आज तेजी देखी जा रही है. इस बीच, कुछ कंपनियों के स्‍टॉक में शानदार उछाल आया है. इसी में से एक शेयर IOCL का है. 

image

IOCL के शेयरों में तेजी के बीच, इसे लेकर एक बड़ा टारगेट भी आया है. यह शेयर 50% तक चढ़ सकता है. 

image

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का सकल शुद्ध मुनाफा साल दर साल 50 प्रतिशत बढ़कर 7,265 करोड़ रुपये हो चुका है. 

image

मार्च तिमाही के दौरान तेल कंपनी का रेवेन्‍यू ऑपरेशन से 2.18 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि मार्जिन YoY आधार पर कम रहा है.   

भारतीय ऑयल ग्रॉस रीफानिंग मार्जिन 7.85 डॉलर प्रति बैरल, जबकि त‍िमाही के दौरान कंपनी द्वारा 18.548 मिलियन मैट्रिक टन आउटफ्लो रही है. 

Zomato Share

चौथी तिमाही के नतीजे के बाद IOC ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है, जो 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर होगा. 

IPO Stock

रिफाइन मार्जिन और एलपीजी के दाम में गिरावट के कारण यह शेयर सालाना आधार पर 17 प्रतिशत टूट चुका है. 

Share

Nirmal Bang इंस्‍टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस शेयर पर 173 रुपये का टारगेट दिया है और इसे होल्‍ड की कैटेगरी से हटाकर 'Buy' कैटेगरी में रख दिया है. 

IPO Stock

Elara ने इस शेयर पर 214 रुपये का टारगेट दिया है, जो करीब 50% की अपसाइड दिखाता है. आज आईओसीएल के शेयर 4.4 फीसदी चढ़कर 149.70 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

Stock Market

(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)