scorecardresearch
 

Puneeth Rajkumar Last Rites: पुनीत राजकुमार का हुआ अंतिम संस्कार, राजकीय सम्मान के साथ परिवार-करीबियों ने दी विदाई

रव‍िवार को पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. एक्टर का अंतिम संस्कार कांतीरवा स्टूडियोज में परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों की मौजूदगी में हुआ.

Advertisement
X
पुनीत राजकुमार
पुनीत राजकुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुक्रवार को हुआ था पुनीत राजकुमार का निधन
  • कांत‍ीरवा स्टेडि‍यम में हुआ अंतिम संस्कार

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के आकस्म‍िक निधन ने टॉलीवुड समेत बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया है. आज रविवार को बेंगलुरू के कांत‍ीरवा स्टूडियोज में पूरे राजकीय सम्मान के साथ पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार किया गया. सुबह से ही कांतीरवा स्टूडियोज के आसपास मौजूद बिल्ड‍िंंग और इमारतों की छतों पर फैंस अपने चहेते स्टार के अंतिम विदाई पर उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठे हो रहे थे. अब फैंस, दोस्त और परिवारवाले अपने फेवरेट स्टार को अलविदा कह चुके हैं.  

पुनीत राजकुमार का हुआ अंतिम संस्कार

पुनीत का अंतिम संस्कार कांतीरवा स्टूडियोज में परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों की मौजूदगी में हुआ. पुनीत राजकुमार को स्टेट ऑनर से सम्मानित किया गया और उनके माता-पिता के बगल में उनके पार्थिव शरीर को स्थान दिया गया. इस अंतिम संस्कार पर पुलिस के बैंड ने राष्ट्रगान प्ले किया और अफसरों ने बंदूक के तीन राउंड फायर किए. पुनीत के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार से पहले उनके पार्थिव शरीर को फैंस और करीबियों के अंतिम दर्शन के लिए तिरंगे में लपेटकर रखा गया था.

साउथ एक्टर्स ने भी कहा अलविदा

पुनीत की पत्नी अश्विनी रेवंत को मुख्यमंत्री Bommai ने एक्टर का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए सौंपा था. उनके अंतिम संस्कार का समय 10 बजे थे, लेकिन सिक्योरिटी कारणों के चलते परिवार की मर्जी से उनका अंतिम संस्कार समय से पहले ही कर दिया गया. पुनीत के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए साउथ स्टार जूनियर एनटीआर, अर्जुन सरजा, चिरंजीवी, वेंकटेश संग अन्य पहुंचे थे.

दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन

पुनीत राजकुमार को शुक्रवार दोपहर दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत बहुत गंभीर थी. डॉक्टर्स की पूरी कोश‍िश के बावजूद पुनीत को नहीं बचाया जा सका. उनकी मौत की खबर आते ही सोशल मीड‍िया पर शोक की लहर दौड़ गई थी. 46 साल की उम्र में पुनीत की मौत से सेलेब्स और एक्टर के चाहने वालों को गहरा धक्का लगा था. 

नहीं रहे साउथ के सुपरस्टार Puneeth Rajkumar, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग सेलेब्स ने जताया दुख

कर्नाटक सीएम ने दी एक्टर को श्रद्धांजल‍ि 

उनके निधन के बाद पुनीत राजकुमार के पार्थ‍िव शरीर को कांत‍ीरवा स्टेड‍ियम में रखा गया था. यहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी एक्टर को श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित की थी. शाम तक स्टेड‍ियम में उनके फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा था. हर कोई पुनीत को अंतिम विदाई दिए जाने से पहले एक बार दर्शन कर लेने को आतुर दिखाई दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुनीत राजकुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया था.   

शराब की दुकानों को दो रातों के लिए किया बंद 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को बताया कि पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इस बीच, बेंगलुरू की पुलिस ने एहतियात के तौर पर शहर की सभी शराब की दुकानों को दो रातों के लिए बंद रखने का निर्देश दिया था. 

Advertisement

6 महीने की उम्र में शुरू हुआ करियर, कन्नड़ सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर थे पुनीत राजकुमार

नेशनल अवॉर्ड से सम्मान‍ित थे पुनीत राजकुमार  

पुनीत राजकुमार ने कन्नड़ फिल्मों में ऊंचा मुकाम हास‍िल किया था. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत की थी. 1985 में 'बेट्टाड़ा होवू' में उनके बेहतरीन अभ‍िनय के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मान‍ित किया गया था. पुनीत को आख‍िरी बार 'सुवारत्थना' में देखा गया था. यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी. 


 

Advertisement
Advertisement