1 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
बजाज ऑटो लिमिटेड ने आज ऐलान किया है कि, कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक सीरीज Pulsar रेंज के 2 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है.
कंपनी ने आज अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, बजाज पल्सर 50 से अधिक देशों में 2 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुका है.
बता दें कि, बजाज ऑटो ने साल 2001 में Bajaj Pulsar को भारतीय बाजार में पहली बार लॉन्च किया था. इसके बाद ये बाइक 50 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट की जाती है.
पल्सर ने सभी सीमाओं को पार करते हुए भारतीय इंजीनियरिंग का कौशल दुनिया भर को दिखाया है. चाहे लैटिन अमेरिका हो, दक्षिण पूर्व एशिया या मध्य-पूर्व एशिया में.
Bajaj Pulsar की शानदार सफलता और इस ऐतिहासिक माइलस्टोन तक पहुंचने के बाद कंपनी ने इस बाइक रेंज को स्पेशल प्राइसिंग के साथ पेश किया है.
कंपनी का कहना है कि इस मौके पर ग्राहक पल्सर रेंज की खरीद पर पूरे 7,300 रुपये तक की बच कर सकते हैं. तो आइये देखें किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है.
पल्सर रेंज के सबसे सस्ते मॉडल नियॉन 125 को कंपनी ने महज 84,493 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. इस बाइक की खरीद पर 1,184 रुपये की बचत कर सकते हैं.
कार्बन फाइबर 125 वेरिएंट की शुरुआती कीमत 91,610 रुपये तय की गई है. इस वेरिएंट की खरीद पर ग्राहक 2,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
बजाज पल्सर 150 सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,12,838 रुपये कर दी गई है. इस बाइक पर आप पूरे 3,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
पल्सर 150 ट्वीन डिस्क वेरिएंट अब 1,19,923 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है. इस मॉडल पर भी 3,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है.
पल्सर एन160 के अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन वेरिएंट की कीमत 1,36,992 रुपये कर दी गई है. इस बाइक पर 5,811 रुपये तक की बचत होगी.
पल्सर एनएस सीरीज के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 99,994 रुपये कर दी गई है. वहीं इसका ABS मॉडल 1,06,739 रुपये से शुरू होता है.
बजाज पल्सर एन160 ट्वीन डिस्क (TD) सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत 1,22,722 रुपये हो गई है.
बजाज पल्सर 220 एफ पर कंपनी सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है. इस पर 7379 रुपये की बचत कर सकते हैं. जो केवल महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल में मिलेगा.