गर्मियों के मौसम में भी दिखना है स्टाइलिश तो इन बातों का रखें ध्यान

20 April 2024

गर्मियों के मौसम में कपड़े पहनने से पहले काफी सोचना पड़ता है.

Credit: AI

हर इंसान ऐसा कपड़ा पहनना चाहता है जो गर्मियों के लिए आरामदायक हो.

Credit: AI

ऐसे में स्टाइलिश दिखना काफी चैलेंजिग हो जाता है.

Credit: AI

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिससे आप गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिख सकते हैं.

Credit: AI

हल्के रंग और ढीले-ढाले कपड़े पहनें. गहरे रंग गर्मी को सोख लेते हैं, जबकि हल्के रंग इसे परावर्तित करते हैं.

Credit: AI

प्राकृतिक कपड़ों का चुनाव करें सूती, लिनन और खादी जैसे प्राकृतिक कपड़े आपको ठंडा रखते हैं.

Credit: AI

ट्रेंडी आउटफिट चुनें. फ्लोरल प्रिंट, मैक्सी ड्रेस, शॉर्ट्स और टॉप्स, स्कार्फ और हैट्स इस गर्मी में ट्रेंड में हैं.

Credit: AI

आंखों को धूप से बचाने और स्टाइलिश लुक देने के लिए सनग्लासेस पहनें.

Credit: AI

गर्मियों में पैरों को ठंडा रखने के लिए सैंडल या फ्लिप-फ्लॉप पहनें,जो पहनने में कंफर्टेबल हों.

Credit: AI

हल्का मेकअप करें, गर्मियों में भारी मेकअप पसीने से बह सकता है इससे चेहरा चिपचिपा दिखने लगता है.

Credit: AI

सनस्क्रीन लगाना न भूलें. अपनी त्वचा को धूप से बचाने के लिए SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन लगाएं.

Credit: AI