samantha ruth prabhu naga chaitanyaITG 1732527847466

4 साल में टूटी शादी, एक्ट्रेस ने 250 करोड़ की एलिमनी को ठुकराया? बोली- इनकम टैक्स वाले...

AT SVG latest 1

24 Mar 2025

Credit: Instagram

samantha prabhu naga chaitanyaITG 1732883916994

समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य एक समय पर पावर कपल माने जाते थे. लेकिन शादी के 4 साल बाद अलग होकर दोनों ने हर किसी को हैरान कर दिया था. 

जब एलिमनी पर बोलीं समांथा?

Snapinsta 5ITG 1733289461605

समांथा और नागा चैतन्य का तलाक साल 2021 में हुआ था. लेकिन अलग होने के 4 साल बाद दोनों एक बार फिर चर्चा में हैं. समांथा को लेकर अब ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने नागा चैतन्य से तलाक के वक्त एलिमनी लेने से इनकार कर दिया था. 

samantha 2ITG 1741676624300

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समांथा ने तलाक के बाद एलिमनी में मिलने वाले 200 करोड़ रुपये लेने से इनकार कर दिया था. 

samantha 8ITG 1741676639113

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि समांथा अपनी लाइफ में इंडीपेंडेंट थीं. उन्हें तलाक के बाद नागा चैतन्य से किसी भी तरह की फाइनेंशियल हेल्प नहीं चाहिए थी. वो अपने करियर और हेल्थ पर फोकस करना चाहती थीं. 

samantha prabhuITG 1739511703348

समांथा जब 'कॉफी विद करण' शो में गेस्ट बनकर आई थीं. तब करण जौहर ने एक्ट्रेस से पूछा था कि उन्होंने अपने बारे में सबसे खराब अफवाह क्या सुनी है

samantha 7ITG 1741676637107

इसपर समांथा ने जवाब दिया था- यही कि मैंने एलिमनी में 250 करोड़ रुपये लिए हैं. हर सुबह मैं इनकम टैक्स वालों के इंतजार में उठती हूं और दरवाजा खोलती हूं कि कब उनकी टीम आएगी और मैं उन्हें दिखाऊंगी कि कुछ भी नहीं है. 

samantha 10ITG 1741676643103

पहले तो लोगों ने ये बातें बनाईं कि मैंने एलिमनी ली है. फिर मुझे लेकर ये कहा गया कि मैंने प्री-नप साइन किया है तो मैं एलिमनी मांग ही नहीं सकती हूं. 

samantha 4ITG 1741676631149

बता दें कि तलाक के बाद कपल लाइफ में मूव ऑन कर चुका है. नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी कर ली है. वहीं, समांथा का नाम फिल्ममेकर राज निदिमोरू संग जोड़ जा रहा है.