WhatsApp Image 2025 05 29 at 81344 PMITG 1748530076244

इन फूलों से दमकती है बालकनी

gnttv com logo

Images Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2025 05 29 at 81345 PM 1ITG 1748530079401

अगर घर की बालकनी को नेचुरल ब्यूटी से सजाना चाहते हैं तो फूलों के पौधे बेहतरीन विकल्प हैं. 

WhatsApp Image 2025 05 29 at 81345 PM 2ITG 1748530077804

इससे ना सिर्फ खूबसूरती मिलती है, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी भी मिलती है. चलिए 5 फूलों के बारे में बताते हैं.

WhatsApp Image 2025 05 29 at 81548 PMITG 1748530084222

गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है. यह बालकनी के डेकोर के लिए परफेक्ट है. 

गुलाब के फूल को सूरज की रोशनी की जरूरत होती है. इसलिए इसे ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां 4-5 घंटे धूप आती हो.

गेंदा का फूल भी बालकनी की शोभा बढ़ाता है. इसको कम देखभाल की जरूरत होती है. इसकी खुशबू से मच्छर भी भागते हैं.

गेंदा पौधा गर्मी और ठंडी दोनों में मौसम में उगता है. इसकी ब्राइट ऑरेंज और येलो कलर बालकनी को एकदम फ्रेश लुक देते हैं.

अगर बालकनी को वेस्टर्न टच देना चाहते हैं तो पिटूनिया का फूल सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. ये फूल कई रंगों में होते हैं.

चमेली के फूलों की खुशबू आपके मूड को फ्रेश कर देगी. ये पौधा बालकनी की रेलिंग्स या वॉल्स के पास लगाया जा सकता है.

सूरजमुखी भी बालकनी में लगा सकते हैं. यह एक चमकीला फूल है. इसके पीले बड़े फूल बालकनी में चमक लाते हैं.