rohit shetty shah rukh khanITG 1745377484543

फिल्म फ्लॉप होने पर शाहरुख से हुई रोहित शेट्टी की लड़ाई? डायरेक्टर ने बताया सच

AT SVG latest 1

23 अप्रैल 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Shah Rukh Khan Rohit Shetty 7ITG 1745375487302

डायरेक्टर रोहित शेट्टी और सुपरस्टार शाहरुख खान की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों ने मिलकर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' बनाई थी, जो आज भी दर्शकों की फेवरेट है.

रोहित-शाहरुख में हुई अनबन?

Shah Rukh Khan Rohit Shetty 3ITG 1745375491437

'चेन्नई एक्सप्रेस' के सुपरहिट होने के बाद शाहरुख और रोहित फिर एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आए और दोनों ने फिल्म 'दिलवाले' बनाई. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली.

Shah Rukh Khan Rohit Shetty 2ITG 1745375492806

तब से माना जाने लगा कि एक्टर और डायरेक्टर के बीच अनबन हो गई है. दोनों ने तब से दोबारा किसी प्रोजेक्ट पर काम भी नहीं किया है. अब रोहित शेट्टी ने बताया है कि आखिर सच क्या है.

rohit shetty shiva tattooITG 1745376387451

कोमल नहाटा के पॉडकास्ट गेम चेंजर्स में बातचीत के दौरान रोहित शेट्टी ने साफ कर दिया कि उनके और शाहरुख के बीच कोई अनबन नहीं हुई है. वो बोले, 'नहीं, ऐसा नहीं है.'

rohit shetty 1ITG 1745376384354

उन्होंने आगे कहा, 'एक रिस्पेक्ट है हमारे बीच में और दिलवाले के बाद ये हुआ कि तुरंत हमने हमारे खुद के प्रोडक्शन हाउस खोले. हमने फैसला किया कि हम खुद की फिल्में बनाएंगे.'

ranbir kapoor rohit shetty 3ITG 1745376389105

'अगर नुकसान हो भी तो हमारा हो, जबकि नुकसान हुआ नहीं था.' रोहित ने ये भी साफ किया कि 'दिलवाले' को भले ही भारत में ठंडा रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन विदेश में ये बड़ी हिट साबित हुई थी.

ajay devgn and rohit shettyITG 1745376379425

रोहित शेट्टी ने एक्टर अजय देवगन से भी अपने बॉन्ड पर बात की. उन्होंने कहा कि अजय उनके लिए बड़े भाई जैसे हैं. वो एक्टर संग गहरा बॉन्ड शेयर करते हैं.