कब करना चाहिए पहला बच्चा?

(Photo Credit: Unsplash/Pexels)

शादी के बाद सबसे पहला सवाल ये आता है कि आखिर बच्चा कब करना चाहिए.

बहुत कम लोग जानते हैं कि पेरेंट्स बनने की सही उम्र क्या है. 

ज्यादातर महिलाएं 30 साल से पहले बच्चा करना सही समझती हैं. हालांकि, कुछ इसके बाद भी सोचती हैं.

बच्चा कब पैदा करना चाहिए ये शारीरिक परिस्थितियों और लाइफस्टाइल पर भी निर्भर करता है.

तकनीकी रूप से एक लड़की या महिला 12 से 51 साल की उम्र तक मां बन सकती है.

कई रिपोर्ट्स कहती हैं कि एक महिला में बच्चे पैदा करने की सही उम्र 20 से 30.5 साल की होती है.

महिला जब बड़ी होने लगती है तो उसकी बच्चा पैदा करने की शक्ति कम होने लगती है.

एक समय के बाद प्रेग्नेंट होने और बच्चा कंसीव करने में कई सारी परेशानी आने लगती हैं.  

35 साल और उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं घेर लेती हैं. जैसे-ब्लड प्रेशर, जन्म के समय बच्चे का कम वजन, सिजेरियन डिलिवरी, मिसकैरेज आदि.

यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आघारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.