10 साल बाद तलाक लेना नहीं होता आसान, टीवी की कुमकुम ने बताया कैसे संभाला सब

12 Apr 2024

Credit: Instagram

जूही परमार को टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम' में कुमकुम का रोल निभाने के लिए जाना जाता है. वो बिग बॉस 5 की विनर भी रही हैं. कई टीवी शोज के अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. 

तलाक पर बोलीं जूही परमार 

2009 में उनकी शादी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर सचिन श्रॉफ से हुई थी. शादी के बाद कपल को एक बेटी हुई, जिसका नाम समायरा है.

बेटी के जन्म के कुछ साल बाद जूही और सचिन तलाक लेकर अलग हो गए. पहली बार एक्ट्रेस ने अपनी टूटी मैरिज पर बात की है.

बॉलीवुड बबल को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- कोई भी इंसान पहले से तलाक की प्लानिंग नहीं करता है. ये चीजें खुद ब खुद हो जाती हैं. 10 साल का रिश्ता टूटना छोटी बात नहीं है. 

'उस वक्त मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मेरी लाइफ में ट्रांसफॉर्मेशन हो रहा था. जब जिंदगी में सब अच्छा चल रहा होता है, तो हम हमारा ध्यान इन चीजों पर नहीं जाता है.'

'जब मेरा तलाक हुआ, तो मुझे खुद को जानने का मौका मिला. जब आप उससे गुजर रहे होते हो, तो आपको लगता है कि मैं ही क्यों. पर जब आप उससे सीख जाते हैं, तो लगता है इसलिए मुझे चुना गया.'

'मैं जितनी भी परेशानियों से गुजरी. उसने मुझे मजबूत बनाया. मैं पहले से बेहतर इंसान बन चुकी हूं. अब मुझे दूसरों का दर्द समझ आता है.'

'अगर कोई महिला मेरे पास परेशानी लेकर आती है, तो मैं उनके साथ रो देती हूं. आज जब मैं देखती हूं, तो लगता है कि कैसे कर लिया है. पर उस समय वो उतना आसान नहीं होता है.'

'शादी टूटने का फर्क मैं बेटी पर नहीं पड़ने देना चाहती थी. मैंने कोशिश की है कि उसे परिवार की कमी ना फील हो. मुझे बेटी के लिये मजबूत रहना पड़ा. वो मुझ पर गर्व करती है.' 

'कहने के लिए सिंगल पेरेंट होता है. पर असल में वो माता-पिता दोनों की जिम्मेदारी निभाता है. ईश्वर का शुक्रिया करती हूं उन्होंने मुझे इस काबिल समझा कि मैं ये जिम्मेदारी निभा सकूं.'

'मैं जब भी बेटी के बारे में बात करती हूं मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं. कई लोगों ने मुझे तलाक के लिए जज भी किया. पर मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. '

वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में जूही को अमेजन के नये शो 'ये मेरी फैमिली' में देखा गया है.