Mehidy miraz4ITG 1749743102423

बांग्लादेशी टीम को मिला नया ODI कप्तान... इस ऑलराउंडर को जिम्मेदारी

AT SVG latest 1

12 June 2025

Credit: PTI/AFP/AP/BCB/Getty/CWI

Mehidy mirazITG 1749743110443

बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ उसकी धरती पर 2 टेस्ट, तीन वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं.

Mehidy miraz5ITG 1749743100604

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 जून से होनी है. वहीं वनडे सीरीज का आगाज 2 जुलाई को होगा. जबकि टी20 सीरीज 10 जुलाई से शुरू होगी.

Mehidy miraz3ITG 1749743104087

श्रीलंका दौरे की शुरुआत से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को वनडे इंटरनेशनल में नया कप्तान मिल गया है.

Mehidy miraz1ITG 1749743107239

ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है.

Mehidy miraz2ITG 1749743105656

मिराज ने नजमुल हुसैन शांतो की जगह ली है. 27 वर्षीय मिराज अगले 12 महीनों तक वनडे क्रिकेट में बांग्लादेशी टीम की कमान संभालेंगे. 

Mehidy miraz and shai hopeITG 1749743108951

मेहदी हसन मिराज पहले भी शान्तो की अनुपस्थिति में चार वनडे मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं.

Mehidy miraz6ITG 1749743638913

मिराज को बाग्लादेशी टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर में गिना जाता है. मिराज ने 105 ODI मैचों में 1617 रन बनाने के अलावा 110 विकेट झटके हैं.

SH3ITG 1749743694947

वह मोहम्मद रफीक, मशरफे मुर्तजा और शाकिब अल हसन के बाद ऐसे चौथे बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा किया है.