aiden markram in wtc final 1ITG 1749879913077

WTC फाइनल में मार्करम ने जड़ा शतक... तो वायरल हुआ कोहली का 7 साल पुराना ट्वीट

AT SVG latest 1

14 June 2025

Credit: Getty Images/PTI/ICC

pat cummins vs temba bavumaITG 1749879923017

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है.

bavuma in wtc finalITG 1749879917794

इस खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ऐतिहासिक जीत से सिर्फ 69 रन दूर है और उसके 8 विकेट शेष हैं.

aiden markramITG 1749880158514

282 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन (13 जून) स्टम्प तक दो विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए.

bavuma and markramITG 1749879916237

रनचेज में साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने शतकीय पारी खेली है. वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा भी क्रीज पर डटे हैं.

aiden markram in wtc finalITG 1749879914664

मार्करम 102 और बावुमा 65 रन पर नॉटआउट हैं. मार्करम ऐसे पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईसीसी इवेंट के फाइनल में शतकीय पारी खेली.

markram and bavumaITG 1749879920977

एडेन मार्करम की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा हो रही है. मार्करम को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली का सालों पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है.

virat kohliITG 1747245973968

यह ट्वीट विराट कोहली ने 24 मार्च 2018 को किया था. तब मार्करम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे.

kohli and markramITG 1749879919241

कोहली ने X पर लिखा था, 'एडेम मार्करम को खेलते देखना एक आनंददायी अनुभव है.' कोहली का ये ट्वीट 7 साल और लगभग 3 महीने बाद फिर से वायरल हो गया है.

kohli on markramITG 1749879960729

कोहली का ट्वीट