scorecardresearch
 
Advertisement

क्या देश में 'Blackout' होने वाला है? खबरदार में देखिए विश्लेषण

क्या देश में 'Blackout' होने वाला है? खबरदार में देखिए विश्लेषण

पिछले हफ्ते बीजिंग और शंघाई समेत चीन के कई बड़े शहरों में बिजली का संकट इतना ज्यादा बढ़ गया था कि सड़कों पर सिर्फ गाड़ियों की लाइटें चमक रही थीं. इस बिजली संकट से चीन में आम लोगों का जीवन तो प्रभावित हुआ ही, चीन की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान उठाना पड़ा. क्योंकि बिजली ना होने से फैक्ट्रियां बंद करनी पड़ीं. उत्पादन रुक गया और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि चीन में पावर प्लांट्स के पास कोयले की कमी हो गई. तो खबर ये है कि अभी आपने जो तस्वीरें देखीं, वो भले ही चीन की हैं लेकिन ब्लैक आउट की ये स्थिति भारत के भी कई शहरो में जल्द आ सकती है. क्योंकि चीन की तरफ भारत के पावर प्लांट्स में भी कोयले का सिर्फ चार दिन का स्टॉक बचा है. देखिए खबरदार में पूरा विश्लेषण.

An energy crisis is looming in some states, including Delhi and Punjab, due to a combination of factors such as excess rainfall hitting coal movement and imported coal-based power plants generating less than half of their capacity due to record high rates. Watch this episode of Khabardar for full analysis.

Advertisement
Advertisement