17 Mar 2025
Credit: Instagram
कैप्टन जोया अग्रवाल, एयर इंडिया की पायलट हैं जो कि दिल्ली की रहने वाली हैं. जोया अग्रवाल, 2013 में बोइंग-777 उड़ाने वाली भारत की सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनीं थीं.
'
Credit: Instagram
कैप्टन जोया सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और पर्सनल लाइफ में काफी स्टाइलिश भी हैं. लोग कॉमेंट्स करके उन्हें एक्ट्रेस बनने की सलाह भी देते हैं और काफी तारीफ भी करते हैं.
'
Credit: Instagram
कैप्टन जोया अग्रवाल हाल ही में 'द लल्लनटॉप न्यूजरूम' में पहुंचीं, जहां उन्होंने पायलट की लाइफ कैसी होती है, इस बारे में बताया.
'
Credit: Instagram
कैप्टन जोया ने बताया, 'जब मैंने पायलट बनने का निर्णय लिया, तब मेरे को बहुत सारे पॉलिटिकली हाई पोजीशंस वाले लोगों ने बताया कि लड़कियों को एयरलाइंस एक्सेप्ट नहीं करती है.'
'
Credit: Instagram
'लड़कियां मैटरनिटी लीव पर चली जाती हैं, जब वो वापस आती हैं तो एक और कॉस्ट होती है बेयर करने के लिए. इसलिए एयरलाइन तो प्रेफर ही नहीं करती है लड़कियों को.'
'
Credit: Instagram
'और तो और 2019 तक बहुत सारी मेजर इंटरनेशनल एयरलाइंस लेडीज को इसी कारण से एक्सेप्ट नहीं करती थीं.'
'
Credit: Instagram
'कहीं ना कहीं, उनको लगता है कि जो रेटिंग होती है, जब हम ट्रेन करते हैं इन बड़े हवाई जहाजों को उड़ाने के लिए तो वो बहुत महंगी होती है तो उसके लिए बहुत एयरलाइंस प्रेफर नहीं करती हैं कि लड़कियां ब्रेक पर जाएं और फिर ब्रेक से वापस आएं और फिर उनको रिट्रेन करें.'
'
Credit: Instagram
'अब चीजें धीरे-धीरे चेंज हो रही हैं क्योंकि जेंडर इक्वलिटी का काफी हर जगह से तवज्जो है लेकिन कहीं ना क कहीं माइंडसेट चेंज होने में अभी भी समय है.'
'
Credit: Instagram
'क्योंकि जब हम लड़कियों को देखते हैं तब हम इतनी इजली एक्सेप्ट नहीं कर पाते कि लड़की कैसे पायलट हो सकती है. '
'
Credit: Instagram
'जब मैं एयरपोर्ट पर वॉक कर रही होती थी तो मेरे से ही इतने लोगों ने पूछा है कि आप इतना बड़ा हवाई जाज कैसे उड़ा लेते हो? कहीं ना कहीं मेंटालिटी चेंज होने में अभी समय बाकी है.'
'
Credit: Instagram
'लेकिन अच्छी बात ये है कि बहुत लोग जो लोग आपको ऐसा भी सोचते हैं कि यह कर सकती है या नहीं. वहीं कई ऐसे भी बहुत लोग हैं जो चाहते हैं कि काश मेरी बेटी ऐसी हो.'
'
Credit: Instagram