बाजार में आई हवा में उड़ने वाली बाइक! जानें कीमत और फीचर्स

दुनिया की पहली  उड़ने वाली मोटरसाइकिल यानी Flying Bike ने अमेरिका में डेब्यू किया है. 

हवा में उड़ने वाली दुनिया की पहली मोटरसाइकिल XTurismo कंपनी की बनाई एक होवरबाइक है. 

2022 के डेट्रॉइट ऑटो शो में ये बाइक हवा में उड़ती नजर आई, जिसका वीडियो वायरल हुआ. 

ये अनोखी बाइक 40 मिनट तक हवा में उड़ान भरने में सक्षम है. इसकी अधिकतम स्पीड 62 मील प्रति घंटे है. 

इसे जापान की AERWINS Technologies ने डेवलप किया है. इसे जापान में ही बनाया गया है. 

इसे 2023 तक अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 770,000 डॉलर (6 करोड़ रुपये से ज्यादा) है. 

राइडर को सुरक्षित रखने के लिए इसमें कई तरह के सेंसर लगाए गए हैं. फिलहाल ये सिंगल राइडर बाइक है. 

इसकी बॉडी बाइक जैसी दिखती है. साथ ही यह हेलीकॉप्टर की तरह की सतह से हवा में उड़ान भरती है. 

इसमें सेफ लैंडिंग के लिए स्किड लगाया गया है. इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. 

यह फिलहाल लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध है. ये आपको तीन कलर रेड, ब्लू और ब्लैक में मिलेगी.