फलों और सब्जियों से पेस्टिसाइड हटाने का जानें स्मार्ट तरीका

04 May 2024

Pic Credit: Pinterest

जब भी बाजार से फल या सब्जी लाएं तो उन्हें पानी में भिगोकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें

Credit: Pinterest

इसके बाद धीरे से फल और सब्जी रगड़ें और नल के नीचे धो लें

Credit: Pinterest

पानी में थोड़ा नमक मिलाकर भी फलों को धो सकते हैं 

Credit: Pinterest

नमक वाले पानी में भी फलों को भिगो कर 30 मिनट तक छोड़ दें

Credit: Pinterest

इसके बाद इन फलों और सब्जियों को रगड़ कर धो लें   

Credit: Pinterest

पेस्टिसाइड हटाने के लिए आप पानी में थोड़ा सिरका भी मिला सकते हैं

Credit: Pinterest

अब इस पानी में फलों और सब्जियों को 1 से 2 मिनट के लिए छोड़ दें

Credit: Pinterest

इसके बाद इन फलों को धोलें और सुखाकर ही रखें

Credit: Pinterest

इसी तरह आप पानी में बेकिंग सोडा डालकर भी फल-सब्जी धो सकते हैं

Credit: Pinterest