IndiGo ने चौड़े साइज के 30 फर्म A350-900 विमान का दिया ऑर्डर

26 APR 2024

By Business Team

भारतीय एयरलाइंस इंडिगो ने एक बड़ा विमान ऑर्डर दिया है, जिसकी डिलीवरी 2027 से शुरू कर दी जाएगी. 

चौड़े साइज वाले विमानों में बड़े ईंधन टैंक और इंजन होते हैं. यह विमान लगभग 15,000 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर सकती है.

अभी तक कंपनी के पास नैरो या पतले साइज वाले विमान थे. लेकिन अब IndiGo ने कंफर्म किया कि उसने 30 फर्म A350-900 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है. 

इंडिगो के मुताबिक ये एयरक्राफ्ट Rolls-Royce (LSE: RR., ADR: RYCEY) के ट्रेंट XWB इंजन द्वारा संचालित होगा. 

इन विमानों के साथ भारत का सबसे बड़ा एयरलाइंस इंडिगो वाइड-स्पेस बॉडी एयरक्राफ्ट सेगमेंट में एंट्री लेगा. 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो की यह डील 9 अरब डॉलर से ज्‍यादा का हो सकता है. हालांकि ये प्राइस 2018 के कैटलॉग के अनुसार है. 

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स ने कहा, “30 एयरबस ए350-900 विमानों का बेड़ा इंडिगो को एक बड़ा प्‍लेयर बनाएगा. 

कम लागत वाले वाहक को उम्मीद है कि A350 की डिलीवरी 2027 से शुरू होगी और कहा कि वे रोल्स रॉयस के ट्रेंट XWB इंजन का उपयोग करेंगे. 

Fill in some text

इंडिगो के पास अतिरिक्त 70 एयरबस ए350 परिवार के विमानों की खरीद का अधिकार भी है. 

बता दें वित्तीय वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में चुनौतियों के बावजूद इंडिगो ने लगभग 60 प्रतिशत की मजबूत बाजार हिस्सेदारी बनाए रखी है. 

हाल ही में IndiGo ने ऑल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करने के लिए अमेरिकी कंपनी आर्चर एविएशन के साथ साझेदारी की है.यह योजना को 2026 से शुरू हो जाएगी. 

यह टैक्सी सेवा 7 मिनट से कम समय मंजिल तक की दूरी तय करेगी. जिसका चार्ज प्रति यात्री 2,000-3,000 रुपये लिया जाएगा. इसके लिए आर्चर एविएशन 200 ईवीटीओएल विमानों की आपूर्ति करेगा. यह सेवाएं मुंबई और बेंगलुरु में भी शुरू की जाएंगी. 

eVTOL विमान चार यात्रियों के साथ पायलट को भी ले जा सकता है. यह एक तरह से हेलीकॉप्टर के समान है, लेकिन कम शोर और हेलीकॉप्टर की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है.