Indian Cricket के Hitman के नाम हैं ये उपलब्धियां 

Photo Credits: YouTube/Pinterest

भारत के क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे नाम हैं जो शायद हमेशा के लिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं. इनमें एक नाम है रोहित शर्मा. 

क्रिकेट की दुनिया में रोहित शर्मा ने जो कुछ हासिल किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है और आज बहुत से युवाओं के लिए वह एक प्रेरणा हैं. 

रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट के 'हिटमैन' के तौर पर जाना जाता है. 

एक दशक से ज्यादा के अपने शानदार करियर में रोहित शर्मा ने कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. अंडर-19 क्रिकेट से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन तक का उनका सफर बहुत ही प्रेरक है. 

अपने कुल 472 मैचों में उन्होंने 48 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ 18,820 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. 

वह तीन वनडे दोहरे शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं. 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद, हिटमैन ने प्रभावशाली प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाई. 

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2007 T20 विश्व कप और राष्ट्रीय टीम के साथ 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती. 

रोहित ने चार बार 2010, 2016, 2018 और 2023 में ACC एशिया कप भी जीता है.

अपने घरेलू क्रिकेट में, भारतीय सुपरस्टार ने मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में पांच बार IPL का खिताब जीता है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वह अपनी पीढ़ी के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं.