malaika 9ITG 1749189876060

51 साल की मलाइका ने पहनी बैकलेस ड्रेस, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- बेडशीट क्यों पहनी है...

AT SVG latest 1

6 June 2025

Credit: Yogen Shah

malaika 8ITG 1749189874568

5 जून की रात मलाइका अरोड़ा को मुंबई में हुए एक इवेंट में स्पॉट किया गया. खास मौके पर उन्होंने व्हाइट कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी हुई थी.

ट्रोल हुईं मलाइका

malaika 11ITG 1749189878995

व्हाइट ड्रेस पर उन्होंने ब्लैक कलर के ग्लव्स पहने. मिनिमल मेकअप, स्लीक हेयरबन बनाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया.

malaika 7ITG 1749189872542

मलाइका का ड्रामेटिक लुक टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. कुछ यूजर्स मलाइका के लुक की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ उनके ग्लैमरस लुक के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

malaika 10ITG 1749189877525

एक फैन ने मलाइका के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि खूबसूरत. दूसरे ने लिखा- हॉट. वहीं कुछ ने कहा कि 51 की उम्र में भी आप कितनी फिट हैं.

malaika 7ITG 1749189872542

वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि बेडशीट पहनी हुई है क्या? एक यूजर्स ने कहा कि प्लीज कुछ ढंग के कपड़े पहनकर आओ.

malaika 1ITG 1749189870989

अन्य फैन ने लिखा कि बाकी सब ठीक है, लेकिन ये ड्रेस बेडशीट क्योंं लग रही है? एक ने लिखा कि इतना दिखावा किस बात का है.

ये पहला मौका नहीं है जब मलाइका को उनके लुक के लिए ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले भी वो कई बार अपने लुक के लिए ट्रोल हो चुकी हैं.   

malaika 1ITG-1749189868568

malaika 1ITG-1749189868568