6 June 2025
Credit: Yogen Shah
5 जून की रात मलाइका अरोड़ा को मुंबई में हुए एक इवेंट में स्पॉट किया गया. खास मौके पर उन्होंने व्हाइट कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी हुई थी.
व्हाइट ड्रेस पर उन्होंने ब्लैक कलर के ग्लव्स पहने. मिनिमल मेकअप, स्लीक हेयरबन बनाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया.
मलाइका का ड्रामेटिक लुक टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. कुछ यूजर्स मलाइका के लुक की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ उनके ग्लैमरस लुक के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
एक फैन ने मलाइका के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि खूबसूरत. दूसरे ने लिखा- हॉट. वहीं कुछ ने कहा कि 51 की उम्र में भी आप कितनी फिट हैं.
वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि बेडशीट पहनी हुई है क्या? एक यूजर्स ने कहा कि प्लीज कुछ ढंग के कपड़े पहनकर आओ.
अन्य फैन ने लिखा कि बाकी सब ठीक है, लेकिन ये ड्रेस बेडशीट क्योंं लग रही है? एक ने लिखा कि इतना दिखावा किस बात का है.
ये पहला मौका नहीं है जब मलाइका को उनके लुक के लिए ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले भी वो कई बार अपने लुक के लिए ट्रोल हो चुकी हैं.
malaika 1ITG-1749189868568
malaika 1ITG-1749189868568