17 June 2024
Credit: Instagram
बॉलीवु़ड और साउथ डीवा समांथा रुथ प्रभु को अक्सर हंसते मुस्कुराते ही देखा गया है. लेकिन अब वो गुस्से में नजर आई हैं.
समांथा को मंगलवार को पैप्स ने जिम के बाहर स्पॉट किया. अचानक पैप्स को उन्हें कैप्चर करता देख वो नाराज हो गईं.
एक्ट्रेस फोन पर बात कर रही थीं. उनका मूड खराब दिख रहा था. इस दौरान पैप्स ने एक्ट्रेस को गुड मॉर्निंग ग्रीट किया.
AQPzJ6FivNpLfT4AQSA2KjMPdsW1terTKCsFbyL46PRoKaSLJ3RKX8BS2jR5BjNW8wFi-WT0qMSIJitwlHSjc7cIdd6QczCWR0aIV5A 2ITG-1750148644560
AQPzJ6FivNpLfT4AQSA2KjMPdsW1terTKCsFbyL46PRoKaSLJ3RKX8BS2jR5BjNW8wFi-WT0qMSIJitwlHSjc7cIdd6QczCWR0aIV5A 2ITG-1750148644560
तभी खुद को पैप्स से घिरा देख समांथा का पारा हाई हो जाता है. वो इरिटेट होकर सभी पर चिल्लाती हुई दिखीं.
समांथा ने परेशान होते हुए पैप्स से उन्हें कैप्चर ना करने को कहा. वो गुस्से में कहती हैं- बस करो यार.
समांथा को यूं परेशान देख उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं. वहीं कई ने पैप्स से सेलेब्स को प्राइवेसी देने की गुहार लगाई.
समांथा वीडियो में बिना मेकअप के हैं. उनकी आंखें भी सूजी हुई लगीं. फैंस का मानना है एक्ट्रेस किसी बात से परेशान हैं.
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो पिछली बार सीरीज सिटाडेल- हनी बनी में नजर आई थीं. वो साउथ के साथ हिंदी मूवीज में भी काम कर रही हैं.