सलमान का एक कॉल, आधी रात को शोएब अख्तर ने की बॉलिंग, होटल बना ग्राउंड

26 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान हैं. एक्टर को अपने रौब और रुतबे के लिए जाना जाता है. लेकिन पर्दे पर पीछे सलमान लोगों की मदद करने में कभी पीछे नहीं रहते.

सलमान खान ने की मदद

हाल ही में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने बताया था कि सलमान कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद करते हैं. वहीं अब डायरेक्टर अनीस बज्मी ने सुपरस्टार को लेकर किस्सा सुनाया है.

अनीस और सलमान ने साथ मिलकर फिल्म 'रेडी' में काम किया था. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर से पूछा गया कि सलमान उनके लिए क्या मायने रखते हैं.

इसपर अनीस बज्मी ने कहा, 'वो 'दिल' खान हैं. मैं उनके बारे में क्या कहूं. इस बिजनेस में बहुत कम लोग हैं जिन्हें मैं सही में अच्छा इंसान बोल सकता हूं.'

'सलमान उनमें से एक हैं. वो इंसान के रूप में हीरा हैं. वो लोगों के लिए छोटी-छोटी चीजें करते हैं, जो मुझे नहीं लगता कोई और करेगा. उदाहरण के तौर पर हम श्रीलंका में रेडी शूट कर रहे थे.'

'उस वक्त कोई क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था. मेरा बेटा मेरे साथ था. वो तब 10 साल का रहा होगा. वो क्रिकेट का बहुत बड़ा फैंस फैन था. अपने बैट और बॉल को बिस्तर पर रखकर सोता था.'

'उसने कहीं शोएब अख्तर और युवराज सिंह को देख लिया था. फिर उसने जिद्द की कि उसे उनके साथ क्रिकेट खेलना है. वो चाहता था कि शोएब उसके लिए बॉलिंग करें.'

'और मैंने उसे कहा था- तुम्हारा दिमाग खराब है? सो जाओ. मैं भाई से बात कर रहा था, जिन्होंने सुन लिया कि मेरा बेटा क्या कह रहा है.'

'भाई ने मेरे बेटे को अपने पास बुलाया. उसने उन्हें बताया कि वो शोएब के साथ खेलना चाहता है.' आधी रात को सलमान  ने कॉल लगाई थी. 

इससे पहले कि अनीस बज्मी कुछ समझ पाए शोएब अख्तर, युवराज सिंह कुछ और क्रिकेटर्स के साथ वहां उनके बेटे संग खेलने पहुंच गए. होटल की लॉबी में सबने गेम खेला था.

डायरेक्टर ने कहा, 'होटल की लॉबी में मैच रखा गया था, जिसमें मेरा बेटा बैटिंग कर रहा था. शोएब अख्तर बॉलिंग कर रहे थे और भाई फील्डिंग कर रहे थे.'

उन्होंने आगे कहा, 'सोचिए सलमान को लेकर उनके मन में कितना प्यार होगा कि वो लोग आधी रात को एक बच्चे के साथ क्रिकेट खेलने के लिए आए. कौन ऐसा कर सकता है.'